रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

उड़नदस्ता एवं घरघोड़ा प्रभारी रंजीत गुप्ता की लगातार कार्यवाही जारीः आज तीन आरोपी जेल दाखिल, 69 लीटर महुआ शराब जप्त

Raigarh News Today: माननीय रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल के निर्देश पर अवैध महुआ शराब के विरूद्ध आबकारी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है..
आज दिनांक 17-2-2022 को मुखबिर की सूचना पर तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम बरभांठा निवासी लता कुमारी के कब्जे से 35 लीटर महुआ शराब, नानदाऊ उरांव के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब एवं धनाऊ राम भगत के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया एवं भारी मात्रा में महुआ लहर नष्ट किया गया।। तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क ख 34(2) एवं 59 (क) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर देर शाम माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जेल दाखिल का आदेश दिया।।
Raigarh News Today:उक्त कार्यवाही उड़नदस्ता एवं घरघोड़ा प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक रघुनाथ पैकरा ; प्रभुवन बघेल. नगर सैनिक कन्हैया साहू, निर्मल साव, अजय कसेर, एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का, एवं सरोज कँवर उपस्थित रहे।।

रायगढ़ से सम्बंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें RGHNEWS 

Related Articles

Back to top button