Raigarh News: 11 लाख लोगो के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने का लक्ष्य, अब तक 9 लाख लोगो ने बनवाया आयुष्मान कार्ड
Raigarh News आयुष्मान कार्ड से फ्री स्वास्थ्य सुविधा का दायरा बढ़ने लगा है। बता दें आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है जिसे 2018 को पूरे भारत में लागू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। जिसके तहत बीपीएल धारक को 5 लाख तक का फ्री इलाज और मध्यम वर्ग को 50 हजार तक की सुविधा दी गई थी। जिसे बढ़ाकर 10 लाख और 5 लाख कर दिया गया है।
Raigarh News: 11 लाख लोगो के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने का लक्ष्य, अब तक 9 लाख लोगो ने बनवाया आयुष्मान कार्ड
बता दें बीजेपी की नई सरकार आने के बाद आयुष्मान कार्ड बनवाने में तेजी आ गई है। इस क्रम में जिन लोगों का कार्ड बनकर तैयार हो चुका था उन्हें पीवीसी कार्ड रामभांठा शहरी स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर मितानिनों के द्वारा बांटा गया। जिले में साढ़े 11 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। अब तक करीब 9 लाख लोगों ने कार्ड बनावा लिया है। बचे हुए लाभयर्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सीएचसी पीएचसी को निर्देश दिए गए हैं।
Read more: PM Kisan Beneficiary Status कैसे करे चेक? यहाँ जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया
डोर-टू-डोर स्वास्थ्य कर्मचारी बना रहे आयुष्मान कार्ड:
जिले में साढ़े 11 लाख 2 हजार 779 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। पिछले महीने तक 8 लाख 65 हजार 146 लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। लगभग लक्ष्य का 78.45 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इस क्रम में जिला प्रशासन ने आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश है। जिसके बाद सभी सीएचसी पीएचसी सहित जिला अस्पताल में कार्ड बनाया जा रहा है। इसके साथ डोर-टू-डोर जाकर स्वास्थ्य कर्मचारी भी लोगों का आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं।
Raigarh News: 11 लाख लोगो के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने का लक्ष्य, अब तक 9 लाख लोगो ने बनवाया आयुष्मान कार्ड
Raigarh News सर्वर स्लो और ओटीपी के कारण हो रही दिक्कतें दरअसल आयुष्मान कार्ड बनाने में भी बदलाव किया गया। पहले राशनकार्ड में नाम और अंगूठे का निशान लगने के बाद कम समय में ही कार्ड बन जाता था। अब इसमें आधारकार्ड में लिंक मोबाइल नंबर में ओटीपी आ रहा है। जिसे सॉफ्टवेयर में डालने के बाद ही हितग्राही का कार्ड बन रहा है। ऐसे में जिसे आधारकार्ड में लिंक नंबर अपडेट कराने व मोबाइल नंबर में ओटीपी आने के बाद ही आगे प्रोसेस हो रहा है। वहीं सर्वर स्लो होने के कारण कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है।
Read more: 16 फरवरी को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें सभी 12 राशि वालों का हाल