रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:स्कूटी पर ओड़िसा से गांजा लेकर आ रहे दो आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News *रायगढ़* । आज दिनांक 20/02/2022 के दोपहर जूटमिल पुलिस द्वारा रायगढ़-ओड़िशा हाईवे पर स्कूटी में गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को काशीराम चौक के पास नाकेबंदी कर गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से डेढ़ किलो गांजा कीमत करीब ₹15,000 का तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी होंडा डियो जप्त कर *धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट* के तहत कार्यवाही किया गया है ।

Read more:Raigarh News:कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जन चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

Raigarh News जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को आज मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के उड़ीसा की ओर से लाल रंग के हौंडा डिओ स्कूटी पर गांजा लेकर रायगढ़ की ओर निकले हैं । थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए गांजा तस्करों पर कार्यवाही के लिये तत्काल हाईवे तथा बाईपास रोड पर अपने स्टाफ तैनात किया गया था । दोपहर करीब 2:30 बजे सहायक उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी के हमराह पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी दौरान मुखबिर द्वारा बताये लाल रंग के स्कूटी पर आ रहे दो संदिग्ध लड़कों को पकड़ा गया जो अपना नाम कृष्ण कुमार कुमार ग्राम जकेला थाना पुसौर तथा नरेंद्र मिश्रा थाना रेंगाली जिला झारसुगुड़ा का बताएं । दोनों युवकों एवं उनके स्कूटी की विधिवत तलाशी लिए जाने पर आरोपियों के कब्जे से *1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹15,000* का बरामद हुआ । आरोपियों ने गांजा का पुड़िया बनाकर बिक्री करने के लिए गांजा लेकर आना बताएं । आरोपी – (1) कृष्ण कुमार कुम्हार पिता पुनीत राम कुम्हार उम्र 26 साल निवासी जकेला जिला थाना पुसौर जिला रायगढ़ (2) नरेंद्र मिश्रा पिता अशोक मिश्रा उम्र 30 साल निवासी किरितमाल थाना रेंगाली जिला झाड़सुगुड़ा उड़ीसा के कृत्य पर मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त *स्कूटी ओ.डी. 16 जी- 3955 जप्त* कर थाना जूटमिल में दोनों आरोपियों पर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।

Related Articles

Back to top button