रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने मारी बाजी, पूरे प्रदेश में है पहले पायदान पर

रिकॉर्ड टाइम में 14 हजार 541 आवासों का निर्माण किया गया पूरा

Raigarh News:  रायगढ़, 29 अप्रैल 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत रायगढ़ जिले ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। पूरे प्रदेश में आवास निर्माण के मामले में पहले पायदान पर है। रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए समन्वित रणनीति बनाकर मिशन मोड में काम किया गया, जिसका असर रहा कि आवास निर्माण के मामले में रायगढ़ पूरे प्रदेश में टॉप पर रहा। जिले को वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 60 हजार 609 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ। इनमें से 52 हजार 307 आवासों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जिसमें से अब तक 14 हजार 541 आवासों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। यह इस अवधि में पूरे राज्य में सर्वाधिक है।

Read More:Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल उम्र में रचा इतिहास, दिग्गजों को पीछे छोड़ ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज..

जिले को मिले इस वृहद लक्ष्य की पूर्ति हेतु जिला प्रशासन द्वारा एक व्यापक रणनीति तैयार की गई। जिला एवं जनपद स्तरीय फील्ड ऑफिसरों को प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में निरीक्षण हेतु भेजा गया। इन निरीक्षणों की प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जाती है। निर्माण कार्य में आ रही जमीनी समस्याओं जैसे कि लेबर, राजमिस्त्री, सेंट्रिंग प्लेट और पानी की उपलब्धता का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कर निर्माण में तेजी लाई जा रही है। वृहद निर्माण वाले ग्राम पंचायतों में शासकीय अधिकारियों- कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्माण सामग्री को एक स्थान पर संग्रहित किया जा रहा है, जिससे हितग्राहियों को सामग्री क्रय करने में सहूलियत हो रही है। रायगढ़ जिले द्वारा किए गए इन समन्वित प्रयासों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन को जिले में नई गति प्रदान की है।

Read More:Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल उम्र में रचा इतिहास, दिग्गजों को पीछे छोड़ ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज..

*आवास प्लस सर्वे में अग्रणी है रायगढ़*
Raigarh News:   रायगढ़ जिले में आवास प्लस सर्वे का काम भी व्यापक स्तर पर चल रहा है। ‘आवास प्लस सर्वे 2024’ के माध्यम से पूर्व में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को योजना से जोड़ा गया है। जिले में कुल 1 लाख 01 हजार 11 हितग्राही इस सर्वे के माध्यम से जोड़े गए हैं। जिनमें 8 हजार 740 सेल्फ सर्वे व 92 हजार 271 असिस्टेड सर्वे के माध्यम से चिन्हित किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button