अन्य खबर

Raigarh News: सुशासन तिहार: प्रभारी सचिव श्री रजत कुमार ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण को लेकर की समीक्षा

सुशासन तिहार का दूसरा चरण शुरू, आवेदनों का किया जाएगा निराकरण

Raigarh News:   रायगढ़, 12 अप्रैल 2025/ 8 अप्रैल से शुरू हुए सुशासन तिहार में 11 अप्रैल तक जिलेवासियों से आवेदन लेने के बाद अब दूसरे चरण की शुरुआत हो गयी है। जिसमें इन आवेदनों के निराकरण पर जोर रहेगा। जिले के प्रभारी सचिव श्री रजत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक ली और प्राप्त आवेदनों के निराकरण को लेकर समीक्षा की। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल व सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव इस बैठक में जुड़े।

Read More:UP News: बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा कों लेकर जमकर हुए विवाद, भीड़ ने किया पथराव; पुलिस ने लाठीचार्ज कर दागे आंसू गैस के गोले

प्रभारी सचिव श्री रजत कुमार ने जिले में विकासखंड वार मिले आवेदनों तथा इन आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की जानकारी ली। प्रभारी सचिव श्री रजत कुमार ने सभी आवेदनों के ऑनलाइन एंट्री पर जोर देते हुए कहा कि ऑनलाइन दर्ज होने के बाद संबंधित विभाग से इनके निराकरण करवाएं। उन्होंने आवेदनों के समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निराकरण में पूरा ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल में नियमित रुप से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटियां लगाई गईं थी। हर दिन मिलने वाले आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री भी साथ साथ करवाई जा रही थी। इसके लिए जनपद स्तर पर अधिकारियों और कंप्यूटर ऑपरेटर्स की ड्यूटी लगाई गई थी। हर दो घंटे में सभी ब्लॉक की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जाती थी। इस प्रकार ऑनलाइन एंट्री की रियल टाइम मॉनिटरिंग की गई। अब पूरा फोकस इन आवेदनों के निराकरण पर रहेगा।

Read More:UPI down: देश भर में GPay, PhonePe, Paytm की सर्विस हुआ डाउन, लोग नहीं कर पा रहे पेमेंट…

*तेजी से हो रही आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री, अवकाश के दिनों में भी जारी है काम*
Raigarh News: सुशासन तिहार में जिले में कुल 1 लाख 48 हजार 845 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 51 हजार 897 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए जा चुके हैं। अवकाश के दिनों में भी ऑनलाइन एंट्री का काम पूरी तेजी से जारी है। इसके अंतर्गत धरमजयगढ़ में मिले 32 हजार 254 आवेदन में से 7660 आवेदन ऑनलाइन अपडेट किए जा चुके हैं। वहीं घरघोड़ा के 8060 में से 4091 आवेदन, खरसिया के 26 हजार 620 में से 12 हजार 305 आवेदन, लैलूंगा के 19 हजार 467 में से 4744 आवेदन, पुसौर के 26 हजार 858 में से 9953 आवेदन, रायगढ़ के 19 हजार 213 में से 6986 आवेदन और तमनार के 16 हजार 373 में से 6158 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button