रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: कलेक्टर श्री गोयल ने सुशासन तिहार-2025 के लिए आवश्यक तैयारियों के दिए निर्देश

जनसामान्य से 08 से 11 अप्रैल तक प्राप्त किए जाएंगे आवेदन

Raigarh News:  रायगढ़, 7 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने सुशासन तिहार-2025 की तैयारियों के संबंध में विशेष बैठक ली। इस अवसर पर एसपी श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, निगम आयुक्त श्री बृजेश क्षत्रिय, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, समस्त एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा, उपायुक्त नगर निगम श्री सुतीक्षण यादव उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि सुशासन तिहार-2025 आयोजन का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना है। सुशासन तिहार का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक जनसामान्य से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री गोयल ने 8 अप्रैल से प्राप्त होने वाले आवेदनों के संबंध में ग्रामीण एवं नगरीय निकायों हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने अपर कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि समाधान शिविर हेतु गांवों के चिन्हांकन के साथ ही आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र हेतु निगम आयुक्त को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदन के प्रारूप के संबंध में भी विशेष दिशा-निर्देश दिए ताकि जनसामान्य को आवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

कलेक्टर श्री गोयल ने सुशासन तिहार के तहत जनसामान्य को जानकारी देने हेतु स्थानीय स्तर पर कोटवार एवं फ्लैक्स के माध्यम से लोगों इस संबंध में व्यापक प्रचार के साथ ही ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन आवेदन के संबंध के जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुशासन तिहार के दौरान राजस्व पखवाड़ा के साथ ही ई-डिस्ट्रिक्ट जैसे विभिन्न पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का भी निराकरण सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि सुशासन तिहार के आयोजन के दौरान लक्षित हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करेंगे, जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी के मद्देनजर ऐसे स्थानों में ओआरएस पेयजल सुनिश्चित किया जाए।
*आवेदनों का हो गुणवत्तापूर्ण निराकरण, दिया गया ट्रेनिंग*
Raigarh News:  कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 आवेदन प्राप्त करने के पश्चात 5 से 31 मई तक 8 से 10 पंचायतों को मिलाकर समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सुशासन तिहार को सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए कार्यक्रम के लिए नोडल एवं सहायक अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संलग्न अधिकारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में आज समाधान शिविर ड्यूटी में संलग्न अधिकारियों के लिए ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। जिसके तहत समाधान पेटी लगाने, पंजी संधारण, ग्राम कोड, आवेदनों को ऑनलाइन, ऑफ लाइन प्राप्त करने एवं पोर्टल में दर्ज करने जैसे विभिन्न बिंदुओं पर ट्रेनिंग प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करेंगे, ताकि समाधान शिविर में निराकरण की मौखिक जानकारी दी जा सके।

Related Articles

Back to top button