Raigarh News: अवैध शराब के काले कारोबार पर रायगढ़ पुलिस का करारा वार!
ग्राम नवापारा में साइबर सेल और कोतरारोड पुलिस की बड़ी रेड कार्यवाही

Raigarh News: *रायगढ़, 24 मार्च* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत आज सुबह साइबर सेल डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में साइबर सेल और कोतरारोड पुलिस द्वारा ग्राम नवापारा में अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी रेड की गई। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि माघेराम बरेठ अपने खेत स्थित बोर घर में अवैध महुआ शराब का निर्माण कर रहा है।
Read More:GST Council Meeting: हेल्थ और टर्म इश्योरेंस प्रीमियम पर कम होगी GST, 5 फीसदी किया जा सकता है रेट…
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर सुनियोजित तरीके से गवाहों के साथ घेराबंदी की और रेड कार्रवाई की। इस दौरान संदेही माघेराम बरेठ, जो शराब निर्माण और भंडारण से जुड़ी किसी भी वैध कागजात के बिना मौजूद था, को गिरफ्तार किया गया। मौके पर करीब 152 लीटर अवैध महुआ शराब (कीमत – 15,200 रुपये) बरामद की गई, साथ ही शराब निर्माण में उपयोग होने वाले बर्तन जब्त किए गए।.
Read More:KESARI CHAPTER 2: ”केसरी 2” टीजर हुआ रिलीज, जलियांवाला बाग की अनकही दास्तान सुनाएंगे अक्षय कुमार…
Raigarh News: आरोपी माघेराम बरेठ (पिता स्वर्गीय भोधवा, उम्र 64 साल, निवासी नवापारा) के निशानदेही पर उसके खेत और आसपास छिपाकर रखे गए करीब 200 बोरी महुआ पास को नष्ट किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इस विशेष कार्यवाही में साइबर सेल डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह, बाबूलाल पटेल (थाना कोतरारोड़), आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवर, महेश पंडा, रविन्द्र गुप्ता, सुरेश सिदार, विक्रम सिंह, विकाश प्रधान और थाना कोतरारोड़ के आरक्षक मुकेश चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।