रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

शहीद बेटे की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता में पहुंचे सुभाष त्रिपाठी

Raigarh News रायगढ़। विगत 15 अप्रैल से आयोजित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में 18 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे शहीद के पिता श्री सुभाष त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में आकर आयोजन समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला कबड्डी संघ के पूर्व खिलाड़ी व पदाधिकारी राजेश पटनायक ने भी मैदान पहुंचकर आयोजन समिति की सराहना की।

CG BREAKING: हायर ज्यूडिशियल सर्विस के 4 जज अब रजिस्ट्रार जनरल

बीते सोमवार को मिनी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच टिल्लू इलेवन और रायगढ़ ब्लास्टर के बीच खेला गया जिसमें टिल्लू इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रन का लक्ष्य रायगढ़ ब्लास्टर के सामने रखा जिसका पीछा करने उतरी टीम मात्र 52 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पिता श्री सुभाष त्रिपाठी मैदान पहुंचे जहां पंजरी प्लांट युवा संघ के अध्यक्ष नीरज तिवारी, उपाध्यक्ष और सचिव ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। जिसके पश्चात आयोजन समिति के पदाधिकारियों से श्री त्रिपाठी ने चर्चा कर प्रतियोगिता के विषय में जानकारी ली आयोजन समिति के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए आगामी समय में और भी वृहद स्तर पर आयोजन कराने के लिए समझाइश दी। दूसरे मैच में काली एकेडमी ने कृषि विभाग की टीम के 92 रन का पीछा करते हुए 9ओवर में ही मैच जीत लिया। मंगलवार को सुबह खेले गए मैच मे पुलिस इलेवन के 134 रन का पीछा करने उतरी टीम रायगढ़ स्ट्राइक मात्र 96 रन ही बना पाई। जिसके पश्चात एसीसी झलमला ने साय एकादश के सामने 123 रन का विशाल लक्ष्य रखा लेकिन साय एकादश मात्र 94 रन ही बना पाई। बुधवार को गेम चेंजर और ढिमरापुर क्लब के बीच दूसरे लीग का पहला मैच खेला जाएगा जिसके बाद दीनू इलेवन और एसीसी झलमला के बीच रोमांचक मुकाबला होना है। दोनों मैच की विजेता टीम के बीच क्वार्टर फाइनल मैच भी बुधवार को ही खिलाया जाना है।

Related Articles

Back to top button