रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छाल पुलिस चुहकीमार जुआ फड में की रेड, 06 जुआरी पकड़े गए, ₹6,900 की जप्ती

Raigarh News *रायगढ़* । नव पदस्थ थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में छाल पुलिस द्वारा दिनांक 15-16.04.2022 की रात्र‍ि मुखबिर सूचना पर ग्राम चुहकीमार मुर्गी फार्म के पास 52 पत्ती ताश से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकडा गया है । मौके पर जुआडियान (1) ललित भास्कर पिता हीरा लाल भास्कर उम्र 34 वर्ष साकिन बंगरसुता (2) देवानद पिता भागीरथी सोनी उम्र 25 वर्ष साकिन चुहकीमार (3) फिरोज खान पिता जबार खान उम्र 32 वर्ष साकिन तरेकेला (4) नवीन पटेल पिता टकेश्वर पटेल उम्र 26 वर्ष साकिन चुहकीमार (5) रामकृष्ण हलधर पिता जयहरि हलधर उम्र 26 वर्ष साकिन टेडा नावापारा (6) संदीप पटेल पिता नेपाल प्रसाद उम्र 32 वर्ष साकिन चुहकीमार को हिरासत में लिया गया जो मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेल रहे थे जुआरियों के फड एवं पास से जुमला ₹6,900 बरामद हुआ है जिसकी जब्ती की गई है । थाना छाल में आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।

Related Articles

Back to top button