रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: 7 मार्च से चालू होगी बाबा की रसोई,जिसमें मिलेगा प्रतिदिन निःशुल्क भोजन

रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ की अनुकरणीय पहल

Raigarh News रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ के द्वारा एक बहुत ही अच्छी पहल की जा रही है जिसमें 7 मार्च से बाबा की रसोई वृंदावन चौक में खोली जा रही है जिसमें प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक निशुल्क भोजन सभी जरूरतमंद लोगों को कराया जाएगा,बाबा की राशोई का मात्र एक उद्देश्य होगा की आस पास कोई भूखा न रहे,इसी उद्देश्य से ये रसोई का निर्माण किया है,और जब तक बाबा चाहेंगे,ये रसोई प्रतिदिन निरंतर चलती रहेगी।।

Raigarh News
Raigarh News

Related Articles

Back to top button