रायगढ़

Raigarh News: अवैध कबाड़ के साथ पीकअप जब्त, चालक गिरफ्तार, पूंजीपथरा पुलिस की कार्रवाई

Raigarh News:  *22 दिसंबर, रायगढ़* । थाना पूंजीपथरा पुलिस ने अवैध कबाड़ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज एक पीकअप वाहन से संदिग्ध लोहे का कबाड़ जब्त किया है। इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

आज सुबह, दिनांक 22 दिसंबर 2024 को थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि पीकअप वाहन (क्रमांक CG13 LA1562) में अवैध कबाड़ लोड कर तराईमाल से जिंदल इंडस्ट्रियल पार्क की ओर लाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने पेट्रोलिंग टीम को मौके पर रवाना किया।
टीम ने घरघोड़ा रोड पर जिंदल पार्क के सामने नाकेबंदी कर पीकअप वाहन को रोका। वाहन चालक ने अपना नाम मुख्तार अंसारी (30 वर्ष), पिता इदरीश अंसारी, निवासी लाखा, डनसेना ढाबा, थाना सिटी कोतवाली, रायगढ़ बताया। *वाहन में लगभग 12 किलोग्राम लोहे का कबाड़ (कीमत ₹35,000)* मिला, मौके पर वाहन चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
चोरी के सामान होने की आशंका में पुलिस ने लोहे के कबाड़ को विधिवत जब्त कर आरोपी मुख्तार अंसारी के खिलाफ *धारा 35(क)(ड) BNSS/303(2) BNS* के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
Raigarh News:      इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के साथ सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, विजय एक्का, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत और विनीत तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button