Raigarh News: 5 प्रत्याशी ने लिया नाम वापस,7 प्रत्याशियों के साथ रायगढ़ बना हॉट सीट, कांग्रेस से बगावत किया शंकर अग्रवाल तो वहीं बीजेपी से बगावत की गोपका गुप्ता

Raigarh News: रायगढ़ जिले की चार विधानसभाओं के निम्नांकित प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए
रायगढ़
संतोष कुमार साहू
राजीव रत्न गुप्ता
गोपाल प्रसाद दुबे
संजय शर्मा
खरसिया
निरंक
धरमजयगढ़
निरंक
लैलूंगा
अशोक कुमार भगत
रायगढ़ विधानसभा से लड़ रहे प्रत्याशी..
ओपी चौधरी पूर्व कलेक्टर भाजपा के वरिष्ठ नेता वर्तमान रायगढ़ विधानसभा प्रत्याशी..
प्रकाश नायक वर्तमान विधायक और रायगढ़ विधानसभा से वर्तमान कांग्रेसी अधिकृत प्रत्याशी
गोपाल बपोडिया राष्ट्रीय राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी से रायगढ़ के विधानसभा प्रत्याशी
गोपिका गुप्ता बीजेपी की बागी नेता वर्तमान पंचायत सदस्य वर्तमान रायगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी
शंकर लाल अग्रवाल कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के ग्रामीण कोषाध्यक्ष बागी कांग्रेसी नेता वर्तमान में रायगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी
मधु भाई रायगढ़ नगर निगम की पूर्व महापौर एवं वर्तमान में जनता कांग्रेस जोगी की रायगढ़ विधानसभा प्रत्याशी
पुष्प लता टंडन बहुजन समाज पार्टी से वर्तमान रायगढ़ विधानसभा प्रत्याशी बसपा से दलित वोट बैंक बैंक रहता है
Raigarh News: सभी प्रत्याशी कहीं ना कहीं मजबूत दिखाई दे रहे हैं। इन सभी के पास जनता का अपना-अपना समर्थन है। ऐसे में चुनाव दिलचस्प रहेगा और हार जीत का फैसला बहुत ही कम मतों के अंतर के साथ होगा..