रायगढ़

Raigarh News: एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने किया गोवर्धनपुर पुल का निरीक्षण

पुल के दोनों ओर पुलिस स्टाफ लगाने, वैकल्पिक मार्ग में यातायात सुचारू रूप से जारी रखने नियमित पेट्रोलिंग के दिए निर्देश

Raigarh News: रायगढ़, 9 अक्टूबर 2024/ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने आज गोवर्धनपुर के समीप केलो नदी पर बने उच्च स्तरीय पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुल का निरीक्षण करते हुए जिला प्रशासन द्वारा पुल पर भारी वाहनों के आवागमन प्रतिबंधित किए जाने को लेकर जारी अधिसूचना का पालन कराने हेतु उप पुलिस अधीक्षक यातायात को पुल के दोनों ओर पुलिस स्टाफ लगाने के निर्देश दिए तथा चिन्हांकित किए गए वैकल्पिक मार्ग में यातायात सुचारू रूप से जारी रहे, इसके लिए नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।

मौके पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रमेश चंद्रा भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग के सेतु मंडल रायगढ़ की अनुशंसा पर जन सुरक्षा को देखते हुए गोवर्धनपुर के निकट केलो नदी पर बने पुल से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ईई सेतु श्री रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुल पर आवागमन का रास्ता बंद कर दिया गया है और उस पर लोहे के चैनेल से लो लेवल हाइट गेज लगाया जा रहा है, ताकि पुल पर से भारी वाहनों की आवाजाही न हो।

 

Related Articles

Back to top button