Raigarh News: 4 बदमाशों ने ग्रामीण बैंक में लगाई सेंध, 1 हिरासत में…

Raigarh News रायगढ़, 30 मई। ग्रामीण बैंक में 4 बदमाश आधी रात को लंबा हाथ मारने गए थे। दीवार में सेंध लगाने के भीतर भी जा धमके थे, मगर चोरी की कोशिश नाकाम होने पर उनको बैरंग लौटना पड़ा। पुलिस एक मुल्जिम को अपने हत्थे चढ़ाते हुए उसके फरार 3 साथियों को धरदबोचने के लिए उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। यह वारदात कापू की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार और रविवार को अवकाश होने के बाद सोमवार सुबह तकरीबन पौने 10 बजे जब छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक की कापू शाखा के मैनेजर संदीप सोनी कर्मचारी के साथ ड्यूटी में पहुंचे तो हड़कम्प मच गया, क्योंकि बैंक के बाहर लगे क्लोज सर्किट कैमरा गायब था। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका होने पर कर्मचारियों ने बैंक मैनेजर को इसकी जानकारी दी तो थाना प्रभारी आरएस नेताम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस के आने पर कर्मचारियों ने बैंक के तालों को खोलकर भीतर गए तो देखा कि संदिग्ध परिस्थितियों में दीवार जरूर टूटा था, लेकिन चेस्ट और सबकुछ सही सलामत होने पर उन्होंने राहत की सांस ली।
दरअसल, ग्रामीण बैंक की दीवार में सेंध लगाते हुए भीतर पहुंचे चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को लगे देख वहां चोरीकांड को अंजाम देने के पहले ही सहम गए कि उनकी तस्वीरें उसमें कैद हो गई है। फिर तिजोरी को खोल पाने में नाकामी हाथ लगने पर उन्होंने सीसीटीवी में हाथ डालते हुए डीवीआर डैमेज करने की कवायद में रूटर को भी खींचा। इस तरह काफी पसीना बहाने के बाद भी जब बैंक के अंदर नहीं जा पाए तो चोरों को आखिरकार खाली हाथ वापस जाना पड़ा।
*पर्स के सहारे आरोपी तक पहुंची पुलिस*
ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश की भनक लगते ही पुलिस जब मौके का निरीक्षण कर रही थी तो वहां संकरी जगह में एक ऐसा पर्स लावारिस हालत में पड़ा मिला, जो जल्दबाजी में चोर की जेब से गिर गया था। वर्दीधारियों ने पर्स को खंगाला तो उसमें कई महत्वपूर्ण कागज भी बरामद हुआ, जिसमें उसने अपने साथियों के साथ आधे दर्जन अन्य जगहों में चोरी का प्लान तैयार कर रखा था। फिर क्या, पर्स के सहारे पुलिस अब आरोपी तक पहुंचकर उसके 3 फरार साथियों को भी दबोचने की कार्रवाई कर रही है।
*रात 1 से 3 बजे के बीच पहुंचे थे बैंक*
सूत्रों के दावों पर यकीन करें तो रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 1 से 3 बजे के बीच सेंधमारी कर 4 चोर ग्रामीण बैंक पहुंचे और भीतर जाकर चेस्ट से रकम उड़ाने की कवायद में जुट गए। काफी मेहनत मशक्कत के बाद भी बैंक का ताला नहीं टूटने पर उन्होंने सीसीटीवी पर गुस्सा उतारते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
Also read RBI लाने वाला है आसान सिस्टम; अब बिना मोबाइल नेटवर्क के भेज सकेंगे पैसे…
Raigarh News*क्या कहते हैं दीपक* के ग्रामीण बैंक में अज्ञात मुल्जिमों ने चोरी की कोशिश की, मगर कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है। उसके साथियों को भी चिन्हांकित किया गया है जो फरार हैं। पुलिस सरगर्मी से उनकी खोजबीन कर जांच पड़ताल में जुटी है।
दीपक मिश्रा, एसडीओपी



