रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Raigarh News: 12 साल की बच्ची से छेड़छाड़, 5 साल की सजा

Raigarh News रायगढ़ : मंगलवार को जिले की फास्ट ट्रैक अदालत की विशेष जज प्रतिभा वर्मा ने 12 साल की किशोरी से छेड़छाड़ के मामले के आरोपी जयदीप उर्फ जगदीश गोरख को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है। मामला मई 2022 का है।
Raigarh News: जानकारी के मुताबिक 6 मई 2022 की सुबह 6 बजे सोनकर पर जूटमिल इलाके के आरोपी जयदीप ने घर के बाहर खेल रही 12 साल की बालिका को बुलाया। इसके बाद चॉकलेट देने के बहाने बस्ती से थोड़ी दूर ले गया। सुनसान जगह पर उसने बालिका से दुष्कर्म किया। पड़ोस की एक बालिका ने अपनी छत से युवक की करतूत देख ली। उसने पीड़ित बालिका की मदद के लिए शोर मचाया तो लोग बच्ची को बचाने के लिए दौड़े। आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग गया।