रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का पुलिस सामुदायिक भवन प्रांगण में भव्य समापन, विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया उत्साहवर्धन

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने जनभागीदारी जरूरी — यातायात नियमों के पालन पर अतिथियों का जोर

Raigarh News:  *रायगढ़, 31 जनवरी*। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में 01.01.2026 से 31.01.2026 तक मनाए गए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आज पुलिस सामुदायिक भवन परिसर में समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में रायगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित विभिन्न जागरूकता गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्कूली बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागी रहे शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थाओं का जिला पुलिस द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Read More: Chhatisgarh Latest News: रोजगार, स्वावलंबी युक्त ग्राम पंचायत बनाना हमारा लक्ष्य, वीबीजीरामजी से विकास की बढ़ेगी रफ्तार: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन तथा सुरक्षित यातायात के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई। मंच पर नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करने और जागरूक रहने पर जोर दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं एक भयावह सामाजिक समस्या बन चुकी हैं। इसे कम करने के लिए पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, एनएच, पीडब्ल्यूडी सहित कई एजेंसियां समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे यहां से “संदेशदूत” बनकर जाएं और अपने घर-परिवार एवं समाज के लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करें। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों से आग्रह किया गया कि वे परिवार के प्रत्येक सदस्य को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि उनका भावनात्मक प्रभाव सबसे अधिक होता है।

महापौर जीवर्धन चौहान ने भी एसएसपी के संदेश का समर्थन करते हुए हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की।

कार्यक्रम में एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने हेलमेट के अनिवार्य उपयोग एवं यातायात नियमों के पालन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां बड़ी दुर्घटनाओं से बचा सकती हैं, इसलिए प्रत्येक नागरिक को स्वयं नियमों का पालन करते हुए दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए।

डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले में जागरूकता रथ, नुक्कड़ नाटक, हेलमेट वितरण एवं हेलमेट जागरूकता रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूरे माह में 1850 छोटे-बड़े वाहनों में रेडियम टेप लगाए गए। अमलीभौना एनएच रोड एवं ट्रॉमा सेंटर पूंजीपथरा में नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर लगभग 645 भारी वाहन चालकों को लाभान्वित किया गया। 42 शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं से संवाद कर सुरक्षित यातायात की बारीकियों से अवगत कराया गया। रामलीला मैदान में नवीन वाहन चालकों हेतु लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित कर 278 चालकों को लाभ पहुंचाया गया।
विद्यालयीन स्तर पर “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” विषय पर चित्रकला, स्लोगन लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें शहर के 18 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। ग्रामीण अंचल के दोपहिया चालकों को जिन्दल फाउंडेशन, अडानी ग्रुप एवं अनुज सिंह ट्रांसपोर्टर के सहयोग से निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। समापन अवसर पर सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाने का संकल्प लिया।

Read More: Cg News Raipur: अबूझमाड़ की धरती से देश-दुनिया को दिया जा रहा है अमन और शांति का मजबूत संदेश: मुख्यमंत्री  साय

कार्यक्रम में साधुराम विद्या मंदिर, संस्कार पब्लिक स्कूल एवं श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के स्कूली बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर प्रभावशाली जागरूकता नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित नागरिकों ने सराहा। बच्चों की प्रस्तुति के माध्यम से हेलमेट पहनने, यातायात नियमों के पालन एवं सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में यातायात पुलिस के स्टाफ, पुलिसपरिवार, मीडिया साथी और गणमान्य नागरिकों की उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button