रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: ‘ओ.पी.जिंदल स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2025-26’ का भव्य शुभारंभ

प्रतियोगिता का 42वॉ आयोजन, बहुप्रतिक्षित डगआउट, ऐकेडमी को प्रदत्त

Raigarh News:  घरघोड़ा। जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा प्रायोजित एवं आल स्टार क्रिकेट क्लब घरघोड़ा के तत्वावधान में 42वां ’ओ.पी.जिंदल स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा 2025-26 का भव्य शुभारंभ श्री राधेश्याम राठिया, सांसद, रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य में, श्री ऋषिकेेश शर्मा, प्रमुख, सीएसआर जेपीएल तमनार की अध्यक्षता एवं श्री शिव शर्मा, अध्यक्ष कांग्रेस घरघोड़ा मण्डल, श्री मनोज विश्वाल, अध्यक्ष, ऑल स्टार क्लब घरघोड़ा, श्री शिशु सिन्हा, अध्यक्ष आयोजन समिति, घरघोड़ा, श्री विजय डनसेना, श्री संतोष पाण्डेय, अध्यक्ष, श्री किशोर पटनायक, उपाध्यक्ष, श्री आशिष शर्मा, कोषाध्यक्ष, जिला क्रिकेटसंघ-रायगढ़, ऑल स्टार क्रिकेट क्लब घरघोड़ा के वरिष्ठ खिलाड़ी, विभिन्न टीमें एवं प्रबुद्ध गणमान्य खेल प्रेमियों कीे गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्य छत्तीसगढ़, ओडिसा, झारखण्ड की 08 सशक्त टीमें भाग ले रही हैं। वहीं प्रतियोगित के दौरान बहुप्रतिक्षित डगआउट ( प्लेयर शेल्टर ) प्रदान किसा गया। जिसे लेकर खिलाडिय़ों में भारी उत्साह देखा गया।

Read More:  Spa Center Raid: स्पा सेंटर में आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा! व्हाट्सएप पर चल रहा था बुकिंग, पुलिस ने 20 लड़कियां को हिरासत में ली

इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री शिशु सिन्हा ने नववर्ष की बधाईयां देते हुए ओपी जिंदल क्रिकेट एकेडमी की स्थापना एवं ’ओ.पी.जिंदल स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा के आयोजन को अभूतपूर्व व स्तुत्य बताया एवं जिंदल फाउण्डेशन की प्रसंशा करते हुए प्रतियोगिता के और बेहतर आयोजन का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री ऋषिकेेश शर्मा, जेपीएल तमनार ने प्रतियोगिता के आयोजन को राज्य की सबसे बेहेतरीन प्रतियोगिता बताते हुए इसे क्षेत्र के युवा खिलाडिय़ों के लिए वरदान बताया। उन्होनें ऑल स्टार क्रिकेट क्लब व उत्सवधर्मी घरघोड़ा वासियों को साधुवाद देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का 42वॉ आयोजन घरघोड़ा वासियों का जुनून व जज्बे का साक्षात दस्तावेज है।
इस अवसर पर अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि- ओ.पी.जिंदल स्मृति ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता घरघोड़ा का 42वॉ आयोजन अपने आप में प्रसंशनीय व अद्भूत है। जिस प्रतियोगिता में राज्य की श्रेष्ठ व बेहतरीन टीमें के दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, वह स्वमेव अपने सफलता की कहानी बयॉ करती है। उन्होनें शानदार स्टेडियम एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पिच खिलाडिय़ों को उपलब्ध कराने व क्षेत्र के नौनिहाल खिलाडिय़ों को क्रिकेट का बेहेतरीन मंच प्रदान करने के लिए जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार के प्रयासों को प्रसंशनीय बताया।

Read More:  PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर, अगले महीने की इस तारीख को मिलेगी पीएम किसान की 22वीं किस्त

वहीं प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच ओपी जिंदल किक्रेट एकेडमी व एनटीपीसी तिलाईपाली के मध्य खेला गया। तिलाईपाली की टीम ने टास जीतकर पहले गेदबाली करने का निर्णय लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपी जिंदल किक्रेट एकेडमी की टीम ने सरोज सेनापति 18 आल में 40 रन और और आसिफ की धमाकेदार बल्लेबाजी की धमाकेदार बल्लेबाजी 33 बाल में 59 रनों की पारी के सहारे टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 06 विकेट के नुकसान से 259 रन बनाये। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए एनटीपीसी तिलाईपाली की टीम ने 30 ओवर में 186 रन ही बना सकी। टीम के लिए अभिनव के 54 गेंदों में 59 व मनीष ने 20 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार हासिम को उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी 06 चैके व 03 गगनचुम्बी छक्कों के सहयोग 59 रनों के शानदार पारी के लिए ’मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। मैच में अंपायरिंग ओडिसा के वरिष्ठ व अनुभवी श्री प्रज्जवल पटेल एवं अनिरूद्ध केंवट ने की। वहीं स्कोरिंग खिलेश भारद्वाज, केशु सिदार, वेदंात यादव, अनमोल भारती ने किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर विजय डनसेना, निलांचल पण्डा, उमेश शर्मा, धिरेन्द्र सिन्हा, धनंजय चैबे, अशोक प्रधान, विनय प्रसाद, धिरेन्द्र त्रिपाठी, गोपाल पटवा, गोपाल पाण्डेय, रंजीत कन्नौजिया एवं गणमान्य एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहें एवं खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई किया। इस दौरान शुभारंभ कार्यक्रम सफल मंच संचालन संतोश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति आल स्टार क्रिकेट क्लब के श्री संतोष पाण्डेय, श्री मनोज विश्वाल, श्री शिशु सिन्हा ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि पूरे प्रतियोगिता के दौऱ़ान वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाडियों की उत्साहवर्धन करें।

Related Articles

Back to top button