रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: घरघोड़ा में खुलेआम गाड़ी कटाई का खेल,अडानी कांटा के पास बोलेरो काटे जाने की बड़ी जानकारी… पुलिस को भनक तक नहीं, अब कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

Raigarh News:  RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़/घरघोड़ा घरघोड़ा थाना क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम गाड़ी कटाई किए जाने का मामला जोर पकड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा के अडानी कांटे के बाजू में एक बोलेरो वाहन को बिना अनुमति, बिना रजिस्ट्रेशन जांच और बिना किसी सुरक्षा मानक के काटा जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि घंटों से जारी इस गतिविधि की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं लगी, जिससे क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और निगरानी पर सवाल उठने लगे हैं।

Read More: Mutual Fund Investment: Mutual Fund एयूएम में 300% से अधिक का उछाल, GEN Z निवेश ट्रेंड को कर रही मजबूत…

घटना स्थल पर मौजूद सूत्रों ने बताया कि वाहन को काटने वाले व्यक्ति ने खुद स्वीकार किया है कि वह दोपहर 2 बजे से लगातार गाड़ी काट रहा है और कई घंटों से यह काम बिना किसी रोक-टोक के चल रहा है। इस दौरान न तो पुलिस की गश्त वहां पहुंची और न ही किसी अधिकारी ने मौके पर।

सूत्रों के मुताबिक घरघोड़ा क्षेत्र का एक हलाल इसमें संलिप्त बताया जा रहा है, जो लंबे समय से नियमों को दरकिनार कर इस तरह की वाहन कटाई की गतिविधियां करा रहा है। बताया जाता है कि बिना दस्तावेज, बिना गाड़ी के इतिहास की जांच और बिना किसी विभागीय अनुमति के वाहन काटे जा रहे हैं!

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थान के पास वाहन काटना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी बड़ा खतरा है। ऐसी गतिविधियों से छोटे-छोटे अपराध और बड़े रैकेटों का दरवाजा खुलता है, लेकिन प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।

Read More: Cess Bill 2025: संसद में पास हुआ सेस बिल; अब सिगरेट, तम्बाकू, पान मसाला सब हो जाएंगे महंगे…

अब क्षेत्र में चर्चा इस बात को लेकर तेजी से बढ़ रही है कि
क्या पुलिस प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगा?या फिर मामले को नजरअंदाज कर कुछ लोगों को राहत दे दी जाएगी?

Related Articles

Back to top button