रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: राज्योत्सव समारोह में वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने विभिन्न विभागों के स्टालों का किया अवलोकन

हितग्राहियों को योजनाओं से किया लाभान्वित, कहा-राज्योत्सव जनता और शासन के बीच विश्वास का उत्सव

Raigarh News:  रायगढ़, 3 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि राज्योत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि शासन और जनता के बीच विश्वास, संवाद और विकास का उत्सव है। राज्योत्सव समारोह के दौरान उन्होंने हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Read More: Chhattisgarh latest News: छत्तीसगढ़ समेत इन 12 राज्यों में कल से होगा SIR…

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने जिला पंचायत रायगढ़ के स्टाल में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चाबी और 4 हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश, श्रम विभाग में मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना के तहत 3 हितग्राहियों, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 2 हितग्राहियों तथा मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत 4 हितग्राहियों को चेक राशि, पशुधन विकास विभाग में राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना अंतर्गत 2 हितग्राहियों, नर बकरा वितरण योजना के तहत 2 हितग्राहियों, और सुकरत्रयी योजना के तहत 1 हितग्राही को स्वीकृति पत्र एवं चेक राशि, मछली पालन विभाग में 2 हितग्राहियों को जाल, आइस बॉक्स और अनुदान राशि का चेक, समाज कल्याण विभाग में दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 1 हितग्राही को चेक, क्षितिज योजना के तहत 2 हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि, 5 हितग्राहियों को सहायक उपकरण और 1 हितग्राही को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में 5 हितग्राहियों को राशन कार्ड, कृषि विभाग में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 2 हितग्राहियों को नलकूप पंप, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 4 हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र, और मृदा स्वास्थ्य योजना के तहत 4 हितग्राहियों को मृदा स्वास्थ्य पत्रक, कौशल विकास विभाग में 5 हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, शिक्षा विभाग के स्टाल में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 3 बालिकाओं को सायकल तथा 3 छात्रों को जाति प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग में 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, विद्युत विभाग के स्टाल में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, एसबीआई स्टाल में रेडी-टू-ईट निर्माण एवं वितरण के लिए 10 महिला स्व-सहायता समूहों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

 


वित्त मंत्री ने कृषि विभाग में मूंगफली की उन्नत फसल, उद्यान विभाग में पाम ऑयल उत्पादन, ग्रामोद्योग में कोसा उत्पाद, वन विभाग में वनोपज आधारित मॉडल तथा आदिमजाति विभाग में कर्मयोगी अभियान और पीएम जनमन योजना से सजे स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने पुलिस विभाग के साइबर अभियान, अक्षय ऊर्जा विभाग के सोलर ड्यूल पंप मॉडल और नगर पालिक निगम द्वारा प्रदर्शित नालंदा परिसर मॉडल की विशेष सराहना की। इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार रागी केक का स्वाद चखा और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” हस्ताक्षर अभियान में बेटियों के लिए संदेश लिखा। वित्त मंत्री ने स्वच्छता सेल्फी प्वाइंट में फोटो खिंचवाते हुए स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता का संदेश भी दिया।

Read More: Bank Holiday: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार, सभापति श्री डिग्रीलाल साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल गर्ग, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो, जनपद पंचायत रायगढ़ अध्यक्ष श्रीमती सुजाता चौहान, पुसौर जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान, श्री अरूणधर दीवान, श्री श्रीकांत सोमावार, श्री सुभाष पांडेय, श्री विकास केडिया, श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री गोपाल अग्रवाल, श्री बृजेश गुप्ता, श्री जतीन साव, श्री पवन शर्मा, श्री बलबीर शर्मा, श्री अशोक अग्रवाल, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, डीएफओ श्री अरविंद पीएम, तथा सीईओ जिला पंचायत श्री अभिजीत बबन पठारे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button