रायगढ़

Raigarh News: शराब के नशे में कीटनाशक दवा गटकने से अधेड़ की गई जान…

Raigarh News  *रायगढ़, 4 जनवरी। नए साल में जमकर शराब पीने के बाद कीटनाशक दवा गटकना एक अधेड़ ग्रामीण को उस वक्त महंगा पड़ा, जब डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी उसकी जिंदगी खत्म हो गई। यह घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बुधवार सुबह तकरीबन 9 बजे खरसिया के ग्राम तुर्रीभांठा निवासी किशन विश्वकर्मा आत्मज झाड़ूराम (50 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। चूंकि, पॉयजनिंग केस में अधेड़ की जान गई इसलिए पुलिस ने विश्वकर्मा परिवार का बयान लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई।

 

Also Read Raigarh News: चलती ऑटो में आग लगी, चालक ने कूदकर बचाई जान…

 

Raigarh News बताया जाता है कि पहली जनवरी की शाम किशन ने जमकर मदिरापान किया, लेकिन नशा नहीं होने पर वह कीटनाशक दवा भी पी गया। ऐसे में तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे नजदीकी सिविल हॉस्पिटल लेकर गए तो चिकित्सकों ने दो रोज उपचार के बाद किशन को रायगढ़ रेफर कर दिया। तदुपरांत, अधेड़ को मेकाहारा में दाखिल कराया गया मगर वह जिंदगी की जंग हार गया और आखिरकार मौत उसे अपने साथ ले गई। अस्पताल की तहरीर पर पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button