Raigarh News: लेनदेन के तगादे से त्रस्त देनदार ने जहर पीकर की खुदकुशी…

Raigarh News। *रायगढ़, 22 मार्च। ट्रैक्टर से लकड़ी ढुलाई का पूरा किराया नहीं मिलने पर तगादे में गया ठेकेदार जब देनदार की बाईक उठाकर ले गया तो अवसाद में उसने जहर पीकर अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली। लेनदेन के चक्कर में खुदकुशी का यह दुखद प्रसंग सक्ती जिले का है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज करा रहे डभरा थानांतर्गत ग्राम खैरा निवासी बैजनाथ चंद्रा पिता ज्योति लाल चंद्रा (45 वर्ष) ने बीती दरमियानी रात तकरीबन डेढ़ बजे दम तोड़ दिया। चूंकि, बैजनाथ की मौत पॉयजनिंग से हुई इसलिए पुलिस ने जिला चिकित्सालय में बुधवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को चंद्रा परिवार को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान कलमबंद किया तो मामला लेनदेन का निकला।
बताया जाता है कि बैजनाथ ने अपने यहां ट्रैक्टर से लकड़ी ढुलाई का काम कराया और ठेकेदार को आधा पेमेंट ही कर पाया। ऐसे में ठेकेदार बाकी रकम के लिए तगादा करता, लेकिन वह पैसे चुकता नहीं कर पा रहा था। इसी क्रम में विगत 17 मार्च को ठेकेदार शेष राशि लेने बैजनाथ के यहां गया, मगर जब उसने आर्थिक समस्या का हवाला देते हुए रकम व्यवस्था नहीं कर पाने की मजबूरी बताई तो पैसे नहीं पाने पर लेनदार फिर उसकी मोटर सायकिल को ही उठाकर ले गया।
Also Read ‘मोदी सरनेम’ के टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी को हुई 2 साल की सजा….
Raigarh News यही वजह रही कि तगादे के अवसाद में डूबे बैजनाथ 18 मार्च को कीटनाशक दवा पी गया तो बदहवास परिजनों ने उसे मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, फिर भी उसकी जान नहीं बची। बहरहाल, अस्पताल की तहरीर पर पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है।