Raigarh News: रायगढ़ में पुरानी रंजिश मे डिप्टी रेंजर को बोलेरो से कुचलकर मार डाला,ऐसे रची हत्या की साजिश

Raigarh News छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पुरानी रंजिश में डिप्टी रेंजर संजय तिवारी (53) को बोलेरो सवार ने कुचलकर मार डाला। बाइक पर जा रहे संजय को देखकर आरोपी ने बोलेरो को मोड़कर पीछा किया। फिर कृषि उपज मंडी के पास बाइक को टक्कर मार दी, जिससे संजय रोड पर गिर गया। साइड ग्लास से संजय को देखा तो उसे ज्यादा चोंटे नहीं आई थी, तो गाड़ी बैक कर फिर से ठोकर मारी।
इससे संजय तिवारी के सिर, माथे में गंभीर चोटें आई। गुरुवार दोपहर 3 बजे की इस घटना के बाद राहगीरों ने उन्हें फौरन सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की, लेकिन साजिश नाकाम रही। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
CCTV फुटेज की मदद से पकड़ा गया आरोपी
मामले में प्रत्यक्षदर्शी और CCTV फुटेज की मदद से बोलेरो मालिक का पता लगाया गया, जिसमें बोलेरो क्रमांक CG 13 UE 0377 से कुचलने की पुष्टि हुई। पुलिस की टीम ने तत्काल बेहरापारा में दबिश दी। पुलिस ने आरोपी बसंत कुमार यादव (50) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
संजय तिवारी की हत्या की साजिश रची
पुलिस ने बताया कि आरोपी का पहले से संजय तिवारी से विवाद चल रहा था। ऐसे में आरोपी बसंत कुमार यादव ने संजय तिवारी की हत्या की साजिश रचकर मौके की तलाश में था। गुरुवार दोपहर बसंत यादव बोलेरो वाहन से नागदरहा जा रहा था। उसी समय उसने बाइक पर संजय तिवारी को धरमजयगढ़ की ओर से आते देखा था। जिसके बाद उसने संजय तिवारी की गाड़ी का पीछा कर घटना को अंजाम दिया।
कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल
Raigarh News धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की। इसके बाद आरोपी पकड़ा गया। कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।