Raigarh News रायगढ़ नगर निगम ऑडिटोरियम में फ्रेशर पार्टी पर बवाल,पुलिस की दबिश से रुकी पार्टी की तैयारी, फिर जो हुआ उसने सबको कर दिया हैरान
Raigarh News Chaos at fresher's party in Raigarh Municipal Corporation auditorium, party preparations halted due to police raid, what happened next surprised everyone

Raigarh News रायगढ़ डिग्री कॉलेज में आयोजित होने जा रही फ्रेशर पार्टी उस समय विवादों में घिर गई जब पुलिस और प्रशासन ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया। मामला रायगढ़ नगर निगम के ऑडिटोरियम का है जहां छात्रों ने पार्टी की तैयारी तो कर ली थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन से आयोजन की विधिवत अनुमति नहीं ली गई थी।
बिना अनुमति पार्टी पर रोक
जानकारी के अनुसार, डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नए और पुराने छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन तय किया था। इसके लिए रायगढ़ नगर निगम से ऑडिटोरियम की अनुमति ली गई थी, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से स्वीकृति नहीं ली गई थी। आज सुबह 12 बजे कार्यक्रम होना था जिसके लिए सुबह 10 बजे से ही छात्र ऑडिटोरियम में जुटने लगे थे।

जैसे ही जिला प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, SDM ने तुरंत कार्यक्रम को रद्द करने के निर्देश दिए।
हंगामा और समझाइश
कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी मिलते ही छात्र-छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने छात्रों को समझाइश दी। आखिरकार प्रशासन और छात्रों के बीच यह सहमति बनी कि अगली तिथि पर विधिवत अनुमति लेकर ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद मामला शांत हुआ।

राजनीतिक रंग की चर्चा
छात्रों का आरोप है कि कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि चूंकि आयोजन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा था, इसलिए जानबूझकर कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देकर रद्द करवाया गया।
Raigarh News वहीं अधिकारियों का कहना है कि आयोजन पूरी तरह से बिना अनुमति किया जा रहा था, इसलिए प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इसे रोका है। अगली तिथि तय होने के बाद अब फ्रेशर पार्टी विधिवत अनुमति लेकर आयोजित की जाएगी।