रायगढ़

Raigarh News मोटर सायकल पर गांजा बिक्री करने ओड़िशा से रायगढ़ आ रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा….

आरोपियों से 6 किलो गांजा बरामद, साइबर सेल और पुसौर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही…..

Raigarh News रायगढ़ । उड़ीसा से मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर साइबर सेल एवं थानों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर विशेष निगाह रखी जा रही है । इसी क्रम में कल 27 फरवरी के शाम थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव को मुखबिर से सूचना मिली कि एक प्लेटिना मोटर सायकल पर दो लड़के उड़ीसा से गांजा लेकर पुसौर होते रायगढ़ की ओर आ रहे हैं । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन पर साइबर सेल और पुसौर थाने की टीम के साथ विभिन्न मार्गों पर नाकेबंदी किया गया । नाकेबंदी दौरान पुलिस की एक टीम द्वारा बाबाडेरा (ढाबा टिकरा) ग्राम लारा के पास काले रंग की प्लेटिना सीजी 13 AQ- 3103 में आ रहे दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ करने पर दोनों अपना नाम रवि नाग और अरुण जगत निवासी कंडपल्ला थाना अंबाभौना जिला बरगढ़ (उड़ीसा) के रहने वाले बताए जिन्हें नाकेबंदी के कार्यों की जानकारी देते हुए उनकी विधिवत तलाशी ली गई । संदेहियों के पास रखे काले कलर के बैग के अंदर 6 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर गांजा को अवैध रूप से बिक्री करने लेकर आना बताए । आरोपी रवि नाग पिता ठाकुर राम नाग उम्र 25 वर्ष, अरुण जगत पिता शिवा जगत उम्र 20 साल दोनों निवासी कंडपल्ला थाना अंबाभौना जिला बरगढ़ (उड़ीसा) से 6Kg गांजा और प्लेटिना बाइक जप्त कर आरोपियों के कृत्य पर थाना पुसौर में धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।

Also read Cg News: CM विष्णुदेव साय ने लॉन्च किया ‘विकसित भारत संकल्प पत्र’

Cg News ‘तुम्हारी फैमिली का गंदा वीडियो हो जाएगा वायरल’,कई लोगों के पास आया वॉट्सऐप मैसेज,लिंक खोलते ही फोन हैक, ऐसे रहें सावधान

Raigarh News: फरार वारंटियों पर जारी विशेष अभियान के पहले ही दिन 51 वारंटी गिरफ्तार

 

Raigarh News गांजा रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव, उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, कोसो सिंह जगत, आरक्षक राजकुमार उरांव, रमेश निषाद, ओशनिक विश्वाल तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक बृजलाल गुर्जर, धनंजय सिंह, महेश पंडा और विकास प्रधान शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button