Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: मेडिकल दुकान के गल्ले से रुपए चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिक शामिल

Raigarh News *22 जून, रायगढ़* । जूटमिल पुलिस द्वारा कल सांगीतराई मेन रोड चंद्रा मेडिकल दुकान के गल्ले से रूपये चोरी के मामले में एक युवक और उसके साथी (विधि के साथ संघर्षरत बालक) को अभिरक्षा में लिया गया । आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ दुकान के रोशनदान से अंदर प्रवेश कर नकद ₹15,000 चोरी करना स्वीकार किये हैं । आरोपियों को जूटमिल पुलिस द्वारा सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।

Raigarh News चोरी को लेकर दिनांक 08-06-2024 को थाना जूटमिल में संगीतराई समलाई मंदिर के पास रहने वाले दौलतराम चंद्रा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 07 जून की रात रोज की रतह मेडिकल दुकान बंद कर घर चला गया था, दूसरे दिन सुबह दुकान का शटर खोल कर अंदर गया तो देखा एक गल्ले का सामान बिखरा पड़ा था और दूसरे गल्ले का ताला टूटा हुआ था, उस गल्ले के अंदर रखे रुपए नहीं थे । किसी अज्ञात आरोपी द्वारा छत के रोशनदान से दुकान अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखें लगभग ₹80,000 को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट प्रार्थी दौलतराम चंद्रा द्वारा दर्ज कराया गया था । थाना जूटमिल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 266/2024 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर माल मुलाजिम की पतासाजी की जा रही थी । कल मुखबीर सूचना पर दो संदेही लड़कों को पकड़ा गया । संदेही अभिनव उर्फ नानू सिदार निवासी बजरंग पारा दर्री तालाब के पास थाना जूटमिल रायगढ़ ने अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी ने बताया कि मेडिकल दुकान के गल्ले से उन्होंने ₹15,000 चुराए थे जिसका ₹5,000-₹5,000 तीनों आपस में बांट लिए थे । आरोपी अभिनव उर्फ नानू सिदार ने अपने हिस्से के रकम से ₹4,700 खर्च कर देना बताया वहीं अभिरक्षा में लिए गए विधि के साथ संघर्षरत बालक ने भी अपने हिस्से के ₹5,000 में ₹4,800 खर्च कर देना बताया । आरोपियों से ₹500 की जप्ती हुई प्रकरण में धारा 34 आईपीसी विस्तारित कर आरोपी अभिनव उर्फ नानू सिदार पिता स्वर्गीय मुरलीधर सिदार उम्र 19 साल निवासी बजरंग पारा दर्री तालाब के पास थाना जूटमिल रायगढ़ को सीजेएम न्यायालय तथा विधि के साथ संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष रिमांड चाहने बाबत पेश किया गया । आरोपियों का एक साथी फरार है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button