रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: भारी वाहन ने ली बालक की जान, आक्रोशित लोगों ने किया 3 घंटे चक्काजाम…

 

Raigarh News रायगढ़, 12 जुलाई। घर के बाहर घूम रहे एक बालक को अज्ञात भारी वाहन ने इस कदर अपनी गिरफ्त में लिया कि मौके पर ही उसका करुणान्त हो गया। मुआवजा राशि समेत अन्य मांगों को लेकर आक्रोशित लोगों ने 3 घंटे तक चक्काजाम जाम भी किया। बेलगाम रफ्तार के कहर से किसी घर के चिराग बुझने का यह दुखद हादसा तमनार थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झरना के शारदा मन्दिर चौक में रहने वाला राज खड़िया पिता स्व. अक्षय खड़िया (14 साल) बुधवार शाम लगभग 4 बजे अपने घर से निकलकर सामने सड़क में टहल रहा था। इस दौरान कोई भारी वाहन उसे टक्कर मारते हुए भाग निकला। चूंकि, सिर में गंभीर चोटें आने से गिरते ही बालक ने चन्द सांसें लेकर दम तोड़ दिया तो आए दिन हो रहे एक्सीडेंट से लोग बौरा उठे और सड़क पर बैठ गए।

महिलाएं भी चूल्हा चौका छोड़कर चक्काजाम में शामिल हो गई, इसलिए दोनों तरफ वाहनों के पहिए थमने की सूचना मिलते ही हरकत में आए थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर मौके पर गए, मगर मृतक राज के गरीब परिवार के लिए 10 लाख रुपए की मुआवजा राशि की मांग करने वाले ग्रमीण अड़ गए। ऐसे में एसडीओपी दीपक मिश्रा और तहसीलदार ऋचा सिंह को मोर्चा सम्हालने जाना पड़ा। साथ ही जेपीएल प्रबंधन और ट्रांसपोर्टरों को भी मध्यस्थता के लिए बुलाया गया।

 

 

Read more Raigarh News: भाजपा और कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा-सावित्री नगर में न लगे मीना बाजार…

 

 

Raigarh News   काफी आरोप -प्रत्यारोप के बाद तहसीलदार ने पीड़ित परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता के तौर पर 25 हजार और ट्रांसपोर्टर संघ ने अपनी तरफ से 50 हजार रुपए देने की बात कही। साथ ही जेपीएल प्रबंधन ने मृतक़ बालक के बड़े भाई को अपने यहां योग्यतानुसार रोजगार देने की हांमी भरी और प्रशासनिक अफसरों ने वहां स्पीड ब्रेकर निर्माण का ठोस आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर 3 घंटे के बाद चक्काजाम हटते ही लोगों ने राहत की सांस ली। दूसरी तरफ तमनार उलिस अब अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाल रही है।

Related Articles

Back to top button