Raigarh News: भाजपा और कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा-सावित्री नगर में न लगे मीना बाजार…


Raigarh News 12 जुलाई। शहर के सावित्री नगर में मीना बाजार लगने को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने वार्ड क्रमांक 30 में शराब भट्ठी के समीप लगने वाले मीना बाजार को इस बार अनुमति नहीं देने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।
रायगढ़ में मीनाबाजार और राजनीति अब एक दूजे का पर्याय बनने लगा है। सावित्री नगर में मीना बाजार को जगह नहीं देने के लिए क्षेत्रीय पार्षद के साथ जनप्रतिनिधि भी मुखालफत कर रहे हैं तो दूसरा पक्ष ऐसा भी है जो वहां मीना बाजार लगने के पक्षधर हैं। ऐसे में मामला गर्माने पर वार्ड नंबर 30 के बाशिंदों के साथ पार्षद प्रतिनिधि मुक्तिनाथ बबुआ बुधवार को भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर को आवेदन देते हुए सावित्री नगर को मीना बाजार के लिए जनहित में गलत जगह बताया है।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा को प्रेषित ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों का कहना है कि वे जन्माष्टमी मेले के दौरान लगने वाले मीना बाजार के खिलाफ नहीं, बल्कि इसके लिए सावित्री नगर के स्थल चयन के विरोध में हैं। सावित्री नगर में मीना बाजार लगने से वार्ड सहित आसपास के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मीना बाजार देखने जाने वालों की इतनी भीड़ होती है कि इमरजेंसी में वहां से एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड वाहन तक नहीं जा सकती। यही नहीं, मालधक्का रोड से मौदहा पारा होते हुए मीना बाजार जाने के लिए आरओबी के नीचे के साथ ऊपर रेल्वेट्रैक पार करने की लापरवाही से लोगों की जान भी जा सकती है, लिहाजा जनहित को देखते हुए खासकर सावित्री नगर में मीना बाजार लगाने की मंजूरी न दी जाए।
जिलाधीश श्री सिन्हा को आवेदन देने वालों में पार्षद प्रतिनिधि मुक्तिनाथ बबुआ के साथ पार्षद शेख सलीम नियारिया, संजय देवांगन, लक्ष्मीनारायण साहू, प्रभात साहू, प्रभाती महापात्रे, सुमित्रा सारथी, लक्ष्मीन मिरी, रंजीत राघवन सिंह, राकेश तालुकदार, एल्डरमैन दयाराम धुर्वे और वसीम खान भी शामिल हैं।
Read more Maruti Fronx CNG वर्जन में लॉन्च, कीमत 8.42 लाख रुपये से शुरू…
*मीनाबाजार के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे शिकायतकर्ता*
Raigarh Newsबहुचर्चित मीना बाजार स्थल विवाद में अब नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, सावित्री नगर में मीना बाजार लगाने के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने वाले पार्षद प्रतिनिधि मुक्तिनाथ बबुआ के साथ शिकायतकर्ता अब जनहित याचिका दायर करने और आयोजन के खिलाफ स्टे आर्डर लेने हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ताओं के अधिवक्ता द्वारा हाईकोर्ट में रिट अप्लाई कर दिया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो शिकायत कर्ताओं द्वारा जिस आक्रामक अंदाज में हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया उससे अब न सिर्फ मीना बाजार संचालक, बल्कि जिला प्रशासन के लिए असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है।



