रायगढ़

Raigarh News: बेतरतीब खड़ी वाहनों पर एफआईआर दर्ज करने के साथ पुलिस कर रही चालानी कार्रवाई

रायगढ़-पूंजीपथरा मार्ग पर जांच अभियान चलाकर यातायात और कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

Raigarh News *17 मार्च, रायगढ़* । सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा गत दिनों जिले के उद्योग प्रबंधकों की मीटिंग लेकर उनके अधीन चल रहे भारी वाहन के चालकों को सड़क पर वाहन पार्किंग ना करने की समझाइश देने हिदायत दिया गया था । इसी परिपेक्ष्य में आज शाम ट्रैफिक डीएसपी श्री रमेश कुमार चंद्रा के नेतृत्व में यातायात और कोतवाली पुलिस द्वारा रायगढ़-पूंजीपथरा मुख्य मार्ग पर उर्दना बैरियर एवं उदय ट्रेलर्स तिराहा के पास 07 ट्रेलर/ट्रकों पर कार्यवाही किया गया है । 03 भारी वाहन जो खतरनाक तरीके से सड़क पर मार्ग को बाधित करते हुए सड़क खड़ी थी जिससे सड़क दुर्घटना की पूरी संभावना थी, उन तीन वाहन के चालकों पर थाना कोतवाली में धारा 283 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है ।

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News वहीं नो एन्ट्री जोन पर बेतरतीब खड़ी वाहनों पर ट्रैफिक डीएसपी द्वारा ₹2500-₹2500 का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत समन शुल्क काटा गया है । साथ ही वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई कि आगे इस प्रकार के कृत्य दोहराने पर और भी कठोर कार्यवाही किया जावेगा। यह कार्यवाही आगे भी नियमित जारी रहेगी ।

Related Articles

Back to top button