Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: बेटे ने मां के साथ मिल चाचा की हत्या की…जाने क्या थी वजह

Raigarh News कापू थाना क्षेत्र के गांव चापकछार में युवक ने मां के साथ मिलकर चाचा की हत्या कर दी। दोनों परिवारों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था। सोमवार की दोपहर चाचा के मवेशी चरते हुए युवक के खेत में आ घुसे। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। युवक ने पास में काम कर रही अपनी मां को बुला लिया। मां और बेटे ने मिलकर टांगी से हमला कर ग्रामीण की जान ले ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर रिमांड पर जेल भेज दिया है। चापकछार जलडेगा के सुखु यादव(50) का अपने भाई के परिवार से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को वे मवेशी चराने विजोरानाला जंगल की ओर गए थे। यहां सुखु का भतीजा अंशुलाल उर्फ हंसू यादव भी अपने गाय-बैल चरा रहा था।

Read more: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान पर सरकारी और प्राइवेट जॉब वालों के लिए अवकाश

Raigarh News अचानक सुखु के मवेशी अंशु के खेत में घुस गए। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। युवक अंशुलाल ने पास के खेत में धान कटाई कर रही मां सुखंती बाई को भी बुला लिया। दोनों ने मिलकर सुखु से मारपीट की। इस दौरान सुखु यादव के सिर, कमर और पैरों पर गंभीर वार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। दोनों ने हत्या की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया। दोनों को रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button