Raigarh News: बारिश के समय रायगढ़ की सड़को का हो जाता है ऐसा हाल की पैदल चलने वाले भी फिसल के गिर जाते है,लोगों में है आक्रोश

Raigarh News खरसिया से पत्थलगांव के बीच 91 किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन सड़क का काम चुनाव के बाद भी शुरू नहीं हो सका है। लगभग डेढ़ साल से बन रही सड़क का काम 30 फीसदी भी पूरा नहीं हो पाया है। ठेकेदार से काम नहीं करा पाने के कारण पीडब्ल्यूडी के अफसरों को सरकार के गुस्से का शिकार होना पड़ा। सरकार बदल चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य सुस्त है। मौसम खुला हो तो धूल और गड्ढों व बारिश हो तो कीचड़ से परेशान क्षेत्र के लोग बीमारी और दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, लेकिन सड़क निर्माण में तेजी नहीं आई है।
91 किलोमीटर लंबी सड़क में 90 पुल और पुलिया बनाने हैं। आधा काम भी नहीं हो सका है। जून में बारिश के बाद से काम रुक हुआ है। इससे पहले किया गया काम बारिश में बह गया है। 15 अक्टूबर के बाद काम में तेजी लाने की बात कही गई थी, लेकिन ठेका कंपनी की लापरवाही जारी है। बारिश के बाद दीपावली और छठ पूजा में मजदूरों की कमी का बहाना किया गया, फिर चुनाव के बाद काम में तेजी लाने की बात कही गई।
बाइक, साइकिल सवारों का चलना मुश्किल खरसिया से पत्थलगांव तक की सड़क पर चार बड़ी कोयला खदानें हैं। हर एक पॉइंट और वासरी के साथ ही रायगढ़ से लगे उद्योगों में कोयले का परिवहन इसी रास्ते से होता है। दो दिन से हो रही बारिश से खरसिया से हाटी तक की सड़क पर बाइक तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। कीचड़ से हादसे का खतरा रहता है। सड़क का काम हालांकि 2024 तक पूरा होना है, लेकिन अब तक काम की धीमी रफ्तार के कारण समय पर कार्य पूरा होने को लेकर संशय है।
Read more: Raigarh News: मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 1 जनवरी तक मंगाये गये आवेदन
Raigarh News अफसर बोले- पत्र लिखने पर आश्वासन देता है ठेकेदार ^धरमजयगढ़ सब डिविजन के सब इंजीनियर गौरव शर्मा ने बताया कि खरसिया पत्थलगांव की सड़क का चार फेस में काम शुरू किया गया है। छाल से हाटी के बीच डामरीकरण शुरू हुआ। धरमजयगढ़ से हाटी से धरमजयगढ़ जीएसबी का कार्य चल रहा है। धरमजयगढ़ से पत्थलगांव में बकारुमा के पास डबल्यूएमएम का काम शुरू कराने की तैयारी है। सीसरिंगा में भी जीएसबी का काम चालू हो गया है। 2024 तक सड़क पूरा करना मुश्किल है। खरसिया एसडीओ पीडब्ल्यूडी बिंद्रा प्रसाद ने बताया कि प्लानिंग चल रही है। देखिए कब शुरू होता है काम, क्योंकि ठेकेदार धरमजयगढ़ पर ध्यान दे रहा है, कई पत्र लिखे, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है।