Raigarh News: बाबूजी ऐसे नेता थे जिनके कोई विरोधी नहीं – उमेश पटेल
Raigarh News रायगढ़, I बाबूजी एक ऐसे राजनीतिज्ञ थे जिनके कोई विरोधी नही थे वे सबसे चहेते और सबके प्रिय थे आज तक किसी भी व्यक्ति से उनकी कोई आलोचना नहीं सुनी गई ऐसे जनप्रतिनिधि विरले ही होते हैं वह हमेशा जनहितों के लिए चिंतन करते थे । उक्त बातें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विश्वविद्यालय के कुल पुरुष एवं अपने पिता शहीद नंदकुमार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही । इस अवसर पर रायगढ़ विश्वविद्यालय के कार्यशैली की सराहना करते हुए उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय अपने उद्देश्यों के अनुरूप आगे बढ़ रहा है और हम भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल कर रहे हैं जो अत्यंत गर्व का विषय है । शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ में अपने कुल पुरुष के पुण्यतिथि आम शहादत दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा एवं पुण्य स्मरण का कार्यक्रम आयोजित करते हुए यहां पर शहीद पटेल के जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, सारंगढ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, जिला पंचायत सदस्य निराकार पटेल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य जगदीश मेहर,दिलीप पाण्डेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार एवं गणपत जांगड़े सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्य जन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रध्यापक गणों की उपस्थिति रही । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) ललित प्रकाश पटेल की अध्यक्षता में इस श्रद्धांजलि सह पुण्य स्मरण आयोजन में वि.वि. के कुल सचिव (प्र) प्रकाश कुमार त्रिपाठी सहा. कुलसचिव सौरभ शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के विवि कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का प्रो. रोहिणी आर्या (स्थापना एवं प्रशासन) प्रभारी अधिकारी सुनील अग्रवाल (परीक्षा नियंत्रक) डॉ. रविन्द कौर चौबे (अधिष्ठाता) तापस चटर्जी (क्रीड़ा) डॉ. नीरजा तिवारी सिंह ( एकेडमी ) डॉ. रश्मि यादव, सारंगढ़ प्राचार्य डी.आर.लहरे, प्राचार्य पॉलिटेकनिक राजेश मिश्रा जिला संगठक रा.से.यो. भोजराम पटेल प्रो.डॉ. मनोहर पटेल, प्रो पी.के. अग्रवाल रणजीत बारीक, प्रो प्रदीप शर्मा पी.एल पटेल (प्राचार्य बटमूल कालेज) डॉ. गजेन्द्र चक्रधारी (जानकी कॉलेज आफ एजुकेशन ) डॉ. गोमती सिंह (उत्तम मेमोरियल) आदि की उपस्थिति रही ।इस अवसर पर इस विद्यालय के कुल गीतकार संगीतमय प्रस्तुतीकरण भी हुआ तत्पश्चात विश्वविद्यलय के कुलपति डॉ. पटैरिया ने स्वागत उद्बोधन के साथ अपने कुल पुरुष शहीद पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किया। विशिष्ट अतिथियों में विधायक प्रकाश नायक उत्तरी जांगड़े जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल एवं महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने भी अपने उद्बोधन में शहीद नंदकुमार पटेल के अवदानों को याद करते हुए पुण्य स्मरण के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में आभार प्रदर्शन कुलसचिव प्रकाश कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रो.रोहिणी आर्या ने किया Iश्रद्धांजलि सह पुण्यस्मरण कार्यक्रम में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की विशेष सहभागिता रही । .
*श्रद्धांजलि देने व पुण्य स्मरण करने वालों का लगा रहा दिनभर तांता*
Also read Citroen My Ami Buggy EV लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स…
Raigarh Newsशहीद नंदकुमार पटेल के 11 वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के अवसर पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करने का सिलसिला 25 मई गुरुवार को दिन भर जारी रहा । शहीद नंदकुमार पटेल को श्रद्धांजलि देने वालों में उनके करीबी आम व खास सभी लोग थे वही जिला के मुखिया कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार भी शांति की बगिया पहुंचकर शहीद कुमार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति प्रोफेसर डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों का दिन भर वहां ताता लगा रहा । रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक , सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार गनपत जांगड़े जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, रायगढ़ महापौर जानकी काटजू, जिला पंचायत सदस्यगण जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी समाधि स्थल पर पहुंचकर शहीद पिता पुत्र को श्रद्धांजलि समर्पित किए ।