Raigarh News: फरार स्थायी वारंटियों और अवैध शराब पर तमनार पुलिस की कार्रवाई

Raigarh News *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर मतदान के ठीक पहले जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब के अवैध परिवहन और संग्रहण पर अभियान चलाकर कार्रवाई किया गया है । इसी कड़ी में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर द्वारा अवैध शराब और फरार वारंटी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया जिसमें ग्राम कुधरीमाल, बुधरी पारा और बुढ़िया में पुलिस ने तीन स्थायी वारंटी – (1) जुम्मन अगरिया पिता राजू अगरिया कुधरीमाल थाना तमनार, (2) राजकुमार परजा पिता ईश्वर परजा बुधरी पारा तमनार (3) रोहित निषाद पिता नेहरू निषाद बुढ़िया थाना तमनार को गिरफ्तार किया गया । इन वारिंटियों पर वर्ष 2017 और 2019 में स्थायी वारंट जारी किया गया है जिसके परिपालन में पुलिस द्वारा वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया ।

Raigarh News: वहीं अवैध शराब पर कार्रवाई के लिए लगाये मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 14/11/2023 को थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार पुलिस ने ग्राम हमीरपुर बॉर्डर पर शराब रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस पार्टी ने मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना CG 13 AJ 8895 पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी भगवानो साव पिता टूरबादल साव 52:साल निवासी बाबा ढाबा हमीरपुर बॉर्डर थाना हिमगिर जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा) से 100 लीटर महुआ शराब कीमत ₹20,000 तथा मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना कीमत 15,000 रुपए *जुमला कीमती ₹35000 की जप्ती* कर आरोपी को थाना लाया गया । आरोपी पर थना तमनार में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही पर किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी तमनार आशीर्वाद राहटगांवकर प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक भीष्म देवसागर, पुरुषोत्तम सिंह सिदार और अनूप मिंज शामिल थे ।