Raigarh news: थाना प्रभारी ने अपने अधिनस्थ पुलिसकर्मियों को बताया आदर्श आचार संहिता व चुनावी प्रक्रिया में उनके कार्य


Raigarh news: *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार के निर्देशों के पालन में थाना प्रभारीगण अपने अधिनस्थ पुलिसकर्मियों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी एवं चुनाव दौरान के कर्तव्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है । इसी क्रम में पूर्व की भांति आज दिनांक 11/10/2023 को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा थाना के बचे हुए स्टाफ जो प्रशिक्षण प्राप्त नही कर पाए थे उनके लिये प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया ।
Raigarh news: थाना प्रभारी छाल द्वारा पुलिस स्टाफ को आगामी विधानसभा चुनाव ड्यूटी के दौरान आदर्श आचार संहिता, मतदान केंद्रों की सुरक्षा, पुलिस के कर्तव्य एवं पुलिस को क्या करना है क्या नहीं करना है आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए चुनाव के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध जानकारी देकर उनके दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया ।



