Raigarh News: तहसीलदार पहुंचे सावित्री नगर, प्रस्तावित मीनाबाजार स्थल का जाना सच, अभी सस्पेंस बरकरार, पढ़े पूरी खबर RGHNEWS पर…


Raigarh News रायगढ़,12 जुलाई। शहर के सावित्री नगर में मीना बाजार गुलजार होगा या नहीं, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। ऐसे में तहसीलदार ने प्रस्तावित मीना बाजार स्थल का जायजा लेते हुए इसका विरोध और समर्थन करने वाले दोनों पक्षों की बातें भी सुनी। मसला यातायात समस्या का निकलने पर तहसीलदार अब जांच प्रतिवेदन तैयार कर एसडीएम को सौंपेंगे, ताकि सही निर्णय लिया जा सके।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले के दौरान रायगढ़ में बरसों से लगने वाला मीना बाजार फिर विवादों के पचड़े में फंसा है। दरअसल, वार्ड पार्षद और कुछ जनप्रतिनिधि सावित्री नगर में मीना बाजार को अनुमति नहीं देने की बात कहते हुए मोर्चा खोल चुके हैं तो दूसरा पक्ष वहां मीना बाजार लगाने के पक्ष में है। ऐसे में मीना बाजार को लेकर राजनीति भी उफान पर है। इसी क्रम में एसडीएम गगन शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार लोमस मिरी मंगलवार दोपहर टीम लेकर सावित्री नगर गए तो देखा कि प्रस्तावित मीना बाजार स्थल में झूले वगैरह के सामान रखे जा चुके हैं।
प्रशासनिक दल के सावित्री नगर पहुंचने की खबर लगते ही वार्ड पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ के अलावे क्षेत्र के काफी तादाद में लोग भी गए। जनप्रतिनिधि सावित्री नगर रोड में यातायात समस्या के चलते वहां किसी भी सूरत में मीना बाजार लगने के लिए तैयार नहीं थे तो दूसरा पक्ष इसके लिए राजी था। यही वजह रही कि स्थल चयन को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी की स्थिति भी हुई, मगर तहसीलदार ने ऐसा होने नहीं दिया और उनको शांत करा दिया।
Read more Raigarh News: जिले के चौसा एवं हल्दी स्वादी किस्म के आम को मिला प्रथम स्थान…
Raigarh News गहमा गहमी के बीच तहसीलदार की टीम ने प्रस्तावित मीना बाजार स्थल निरीक्षण किया तो पता चला कि भू स्वामी से 1 एकड़ 83 डिसमिल का एग्रीमेंट कराया गया है, जबकि उसकी निजी जमीन और भी है। चूंकि, सारा विवाद मीनाबाजार लगने के दौरान ट्रैफिक समस्या को लेकर है, ऐसे में भू स्वामी ने वहां पार्किंग व्यवस्था के लिए अपनी अतिरिक्त जमीन देने के लिए भी सहमति दी। यही वजह है कि तहसीलदार अब जांच प्रतिवेदन बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेंगे, जिससे आगे की कानूनी कार्रवाई हो सके।



