रायगढ़

Raigarh News: चलती ऑटो में आग लगी, चालक ने कूदकर बचाई जान…

Raigarh News  रायगढ़, 4 जनवरी। शहर के जूटमिल इलाके में बुधवार दोपहर सरेराह एक चलती ऑटो रिक्शा में आग लगने से हड़कम्प मच गया। मौके की नजाकत को भांप चालक को ऑटो से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। गनीमत रही कि हादसे के समय ऑटो में कोई सवारी नहीं थी और आपातकाल में चालक ने ही मोर्चा सम्हाल लिया।

 

हुआ यूं कि जूटमिल स्थित वार्ड नंबर 36 के नवापारा में रहने वाला नानू साहू बुधवार दोपहर तकरीबन ढाई बजे अपने ऑटो रिक्शे को पुराने शनि मंदिर के सामने रेलवे ओवर ब्रिज में चढ़ाकर जैसे ही गोगा मन्दिर चौक की तरफ उतर कर जूटमिल की तरफ जा रहा था तभी एक मोटर सायकिल चालक ने ओवरटेक कर उसे सूचना दी कि उसकी ऑटो में आग लग गई है। आरओबी से जूटमिल की ओर जा रहे नानू ने जब पलट कर देखा तो पाया कि उसकी ऑटो के पीछे भाग में आग की भड़की लपटें निकल रही थी।

 

फिर क्या, बदहवास नानू ने मौके की नजाकत को भांप अपनी जान बचाने के लिए स्पीड कम कर आपातकालीन ब्रेक दबाया और ऑटो से बाहर कूद गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आग की चपेट में आने वाली ऑटो रिक्शा को चालक लगभग 50 मीटर तक ऐसे ही चलाते रहा। मस्जिद के पास ऑटो को आग की चपेट में आए देख लोग सन्न रह गए। वहीं, नानू ने जानवरों को पानी पिलाने के लिए सड़क किनारे रखे कोटना को देख वहां एक दुकान में बिक रहे प्लास्टिक बाल्टी को उठाया और उसमें पानी भरते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया।

 

Also Read BSNL में 11705 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई….

 

Raigarh News  आगजनी की भेंट चढ़ी ऑटो में कोई भी सवारी नहीं थी, इसलिए चालक ने समय न गंवाते हुए लोगों की मदद से रेस्क्यू में पानी डालता रहा। नतीजतन, पेट्रोल टंकी के पास लगी आग बढ़ने से पहले ही काबू में आकर शांत हो गई। अगर सही समय पर ऑटो चालक सचेत नहीं होता तो घटना बड़ी भी हो सकती थी। बहरहाल, इस द बर्निंग ऑटो के खौफनाक मंजर को जिसने भी देखा, उसके रोंगटे तक खड़े हो गए थे।

 

Related Articles

Back to top button