Raigarh News : कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

Raigarh News रायगढ़, 31 अक्टूबर2023/ राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज कलेक्टे्रट में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उपस्थित सभी ने सत्यनिष्ठा से शपथ लेते हुए कहा कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा।

Read more: Raigarh News: मदिरा दुकानों में प्रति व्यक्ति मदिरा विक्रय हेतु सीमा निर्धारित
Raigarh News: मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट, एसडीएम धरमजयगढ़ श्री डिगेश पटेल, एसडीएम खरसिया श्री रोहित सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री शिव कुमार कंवर, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, एसडीएम लैलूंगा सुश्री अक्षा गुप्ता, अल्प बचत अधिकारी श्री जे.एल.जांगड़े, स्टेनो टू कलेक्टर श्री सूरज खर्रा, अधीक्षक श्री सतीश सिन्हा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।