रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: कलमी गुड़ा और पोरथ में आशीर्वाद लेने पहुँचे विभाष

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News रायगढ़। नागपंचमी के अवसर पर जिले के कांगे्रस नेता विभाष सिंह ठाकुर अपने समर्थकों के साथ पुसौर ब्लाक के ग्राम कलमीगुडी में स्थित मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना में शामिल हुए। इस दौरान गांव के युवाओं एवं ग्रामीणों ने विभाष का जोरदार स्वागत किया।

 

Read more: छत्तीसगढ़ में हम असहमति का भी सम्मान करते हैं, सबसे मशविरा कर नीतियां तैयार करते हैं – मुख्यमंत्री श्री बघेल

Raigarh News इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के फायर ब्रांड कांगे्रस नेता विभाष सिंह ठाकुर अपने समर्थकों के साथ सोमवार नागपंचमी के अवसर पर रायगढ़ जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर स्थित पुसौर ब्लाक के ग्राम कलमीगुडी पहुंचे। यहां का मंदिर रायगढ़ ही नही अपितु पूरे प्रदेश में अपनी अलग ही कहानियों से चर्चित है। हर वर्ष श्रावण मास एवं नागपंचमी के अवसर पर यहां मेले सा माहौल बनता है। हर साल विभाष यहां श्रावण मास एवं नागपंचमी के अवसर पर यहां पहुंचते हैं। इसी के तहत सोमवार की सुबह कांगे्रस नेता विभाष सिंह ठाकुर के कलमीगुड़ी गांव पहुंचने पर सर्व प्रथम यहां के युवाओं ने कांगे्रस नेता विभाष का जोरदार स्वागत किया गया। इसके पश्चात युवाओं का काफिला विभाष सिंह के साथ मंदिर पहुंचा जहां विभाष ने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद कांगे्रस नेता विभाष सिंह ठाकुर पोरथ पहुंचकर वहां भी पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख समृद्वि की कामना की। इस दौरान अशोक गुप्ता,जयकिशन, भूपदेव सिदार,रोमांचल मालाकार,रिंकल अग्रवाल,राकेश राय, हीरू लाल सिदार, शशांक पांडेय उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button