Raigarh News: एसपी कार्यालय में 46 आरक्षक को फित्ती लगाकर दी गई पदोन्नति

Raigarh News *रायगढ़* । पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के आदेशानुसार पदोन्नति के लिए जारी योग्यता सूची वर्ष 2022 के अनुसार पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से पीपी कोर्स कर वापस आये जिले के 46 आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय द्वारा फित्ती लगा कर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति की दी गई ।
Read More:आम जनता को तगड़ा झटका, कल से महंगे होंगे घरेलू गैस के दाम!
एएसपी लखन पटले द्वारा पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि लाइन आर्डर व तमाम ड्यूटी के साथ अब उन्हें विवेचना, जांच की भी जिम्मेदारी दी जावेगी, जितने भी मामले जांच/ विवेचना में मिलते हैं, उनका गंभीरता से विवेचना कर न्यायालय प्रस्तुत किये जावें जिससे आरोपियों का सजा दिलाई जा सके । पदोन्नत हुए आरक्षकों से जिले में विवेचकों की संख्या बढेगी जिससे अपराध, शिकायत का निकाल और बेहतर होगा ।



