रायगढ़

Raigarh News: स्कूटी पर शराब परिवहन कर रहे तीन युवक गिरफ्तार, आरोपियों से 12 लीटर महुआ शराब जप्त, पुलिस चौकी खरसिया पुलिस की कार्रवाई

Raigarh News *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरावाले, फेरी वाले एवं संदिग्ध घुमंतू किस्म के व्यक्तियों की सघन जांच की जा रही है ।

Raigarh News
Raigarh News

Read more: Kisan Aandolan हार्ट अटैक से किसान की मौत,अब तक 7 जान गईं

Raigarh News इसी कड़ी में कल दिनांक 22/02/2024 को खरसिया क्षेत्र में प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी के नेतृत्व में पुलिस चौकी खरसिया की टीम द्वारा क्षेत्र में संदिग्धों की जांच दरमियान पुलिस चौकी खरसिया की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर तलवापार हमालपारा के पास स्कूटी सीजी 13 ए.डब्लू. 7718 में शराब परिवहन करते तीन युवक को पकड़ा गया है । तीनों युवक हमालपारा खरसिया के रहने वाले जिनके कब्जे से दो-दो लीटर वाले 6 प्लास्टिक बॉटल में भरा हुआ *12 लीटर महुआ शराब कीमत करीब ₹1200 तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त हीरो स्कूटी डेस्टिनी 125 सीजी 13 ए0डब्लू0 7718 कीमत ₹50,000 को जप्त* किया गया है । शराब परिवहन कर रहे आरोपी- (1) प्रदीप कुमार भारती पिता आकाश भारती उम्र 31 साल (2) विक्की सहिस पिता राजेश सहिस उम्र 26 साल (3) चलक राम सहिस पिता रामू सहिस उम्र 29 साल सभी हरिजन मोहल्ला हमालपारा खरसिया के विरूद्ध चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, आरक्षक साविल चंद्रा और डमरूधर पटेल शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button