रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Raigarh News: शराब पीकर वाहन चला रहे युवक का कटा 15,000 रूपये का चलान
A challan of Rs 15,000 issued to a young man who was driving under the influence of alcohol.

Raigarh News *रायगढ़* । सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने वाहन चेकिंग कर नियमानुसार चालानी कार्यवाही किया जा रहा है ।
Raigarh News इसी क्रम में दिनांक 22/02/2024 के शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा थाने के प्रधान आरक्षक संजय तिवारी एवं हमराह स्टाफ के साथ हेमू कालाणी चौक पर वाहन चेकिंग की जा रही थी । इसी दरम्यान जांच में एक मोटर सायकल चालक का चालक बिना लायसेंस, शराब सेवन कर वाहन चलाता मिला जिस पर मोटर अधिनियम की धारा 185 एवं 3/181की कार्रवाई कर इस्तगासा जेएमएफसी रायगढ़ के न्यायालय पेश किया गया । माननीय न्यायाधीश द्वारा वाहन चालक के कृत्य पर 15,000 रूपये का अर्थदंड काटा गया है ।