रायगढ़

Raigarh News: जख्मी हालत में मिले हिरण का पुलिसकर्मी और फारेस्ट गार्ड ने कराया उपचार

Raigarh News *रायगढ़* । कल रात्रि करीब 08.00 बजे थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को बंजारी मंदिर के आगे घरघोड़ा मुख्य मुख्य मार्ग पर एक घायल हिरण के पड़े होने की सूचना मिली । थाना प्रभारी क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे अपने स्टाफ को मौके पर भेजे ।

Raigarh News

Read more: Raigarh News: स्कूटी पर शराब परिवहन कर रहे तीन युवक गिरफ्तार, आरोपियों से 12 लीटर महुआ शराब जप्त, पुलिस चौकी खरसिया पुलिस की कार्रवाई

Raigarh News मौके पर थाना पूंजीपथरा स्टाफ और वनकर्मी पहुंचे, जहां सड़क पार करते किसी वाहन से टकराने से हिरण घायल होकर तड़प रहा था । मौके पर ग्रामीणों की मदद से हिरण का प्राथमिक उपचार कराया गया जिसके बाद वनकर्मी ने हिरण को अपने कब्जे में लेकर उसका बेहतर उपचार कराया गया और हिरण को वापस वन में छोड़ा गया है ।

Related Articles

Back to top button