Raigarh News: खैरपुर के सरपंच सहित पंच एवम ग्रामवासी हुए परेशान,मार्गअधिकार के तहत किया आवेदन – तहसीदार के आदेश के बाद भी RI एवम पटवारी नहीं कर रहे हैं अपना काम
Raigarh News रायगढ़ से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर खैरपुर ग्राम पंचायत के लिमडिही पारा मे एक नया मामला सामने आया है एक युवक ने आने-जाने वाले रोड को ही ब्लॉक कर दिया है बता दे की तहसीलदार के पास शिकायत होने के बाद भी RI (राजस्व निरिक्षक ) और पटवारी अपना काम नहीं कर रहे हैं
*यह पूरा मामला*
Raigarh News विषयांतर्गत लेख है कि आवेदकगण श्याम सुन्दर राम पिता लालचंद राम वगैरह निवासी ग्राम पंचायत खैरपुर तहसील व जिला रायगढ़ द्वारा आवेदन पत्र अंतर्गत धारा-131 छ.ग.भू राजस्व संहिता 1959 के तहत प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि आवेदकगण के नाम पर ग्राम पंचायत खैरपुर पो. गोरखा तहसील व जिला रायगढ़ के निवासी हैं तथा ग्राम खैरपुर में अपनी अपनी भूमि पर मकान बनाकर परिवार सहित निवासरत हैं। यह कि आवेदकगण के मामले में लिमडीहीपारा मे ओम प्रकाश सिंह के जमीन से मनोरमा त्रिपाठी के घर तक से लेकर मुख्य सड़क तक एक आम रास्ता है। जिस पर मोहल्ले के सभी लोग आना-जाना एवम तालाब मे निस्तारी के लिये उपयोग करते है। यह कि आवेदकगण/मोहल्लेवासी द्वारा अबाध रूप से आवागमन वाले मार्ग को गैर विधिक तरीके से रविन्दर सिंह एवं मनोरजन सिंह के द्वारा बगैर किसी हक के रास्ते में ईंटा रखकर बास बल्ली से घेर दिया गया है, जिससे मार्ग बीच से अवरोधित हो गया है। अतः अनावेदकगण द्वारा किये जा रहे मार्ग अवरोध को हटाये जाने का निवेदन किया गया है l