Raigarh News:क्राइम मीटिंग में एसपी ने वर्षांत में पेंडिसी कम से कम करने का दिये लक्ष्य
Raigarh News:*रायगढ़* । आज दिनांक 25.11.2022 को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारियों के साथ बैठक लिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा दैनिक कार्यवाही एवं आगामी कार्य योजना के संबंध में चर्चा कर बैठक की शुरुआत किए।
बैठक में श्री मीना द्वारा वर्षांत को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाकर लंबित अपराधियों का निराकरण करने और गत वर्ष की तुलना में लघु अधिनियम और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिकाधिक करने के निर्देश दिए गए तथा बारी-बारी थानों में लंबित अपराधों की समीक्षा कर प्रभारियों को वर्ष के अंत तक पेंडेंसी को कम से कम रखे जाने का लक्ष्य दिया गया है ।
पुलिस अधीक्षक श्री मीना द्वारा अनसुलझे व गंभीर मामलों की प्रगति पर असंतोष जाहिर कर प्रभारियों को राजपत्रित अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर शीघ्र विधि अनुरूप कार्यवाही करने कहा गया।
श्री मीना प्रभारियों को बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने के कार्य पर चर्चा किए और इसे सुदृढ़ कर बीट प्रभारी एवं कर्मचारियों को बीट में अपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखने के साथ-साथ “सोशल पुलिसिंग” के जरिए “पुलिस जन चौपाल”, साबइर जागरूकता, “हमर बेटी-हमर मान” जैसे जागरूकता कार्यक्रमों को अनवरत जारी रखने का निर्देश दिया गया।
Raigarh News: पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को क्षेत्र में अपराधों के नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था के लिए उनके क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” को गंभीरता से लिये जाने के निर्देश देते हुए अभियान में अधिक से अधिक गुम बालकों की दस्तयाबी का निर्देश दिया गया है । अभियान के लिए सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे दिगर प्रांत गुम बालकों की पतासाजी के लिए शीघ्र अनुमति लेकर पुलिस टीम रवाना करें । चिटफंड प्रकरण के फरार आरोपियों तथा आरोपियों के चल अचल संपत्ति की पतासाजी में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए । बैठक में एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय, एसडीओपी दीपक मिश्रा, निमिषा पांडे, डीएसपी बेनेडिक्ट मिंज, आर.आई. अमरजीत खुंटे तथा सभी थाना, चौकी प्रभारी एसपी स्टेनो अशोक देवांगन, एसपी रीडर एसआई जवाहर राठौर उपस्थित थे ।