Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Latest News: रायगढ़ श्याम मंदिर में चोरी; सोने चांदी के जेवरात के साथ करीब 10 लाख की चोरी…

Raigarh Latest News औद्योगिक जिला रायगढ़ के श्याम मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यहाँ शातिर चोरों ने मंदिर में धावा बोलकर करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी और नकद धनराशि पर हाथ साफ़ कर दिया। पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

 

READ MORE: Chhattisgarh Today news: रेलवे यात्रियों की परेशानी बढ़ी; छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले, यहां देखें लिस्ट

 

कोतवाली थाने में मामला दर्ज

Raigarh shyam mandir theft case: जानकारी के मुताबिक़ देर रात मंदिर का ताला तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने सोने का छत्र, मुकुट और दान पेटी के कैश पर हाथ साफ़ कर दिया। बताया जा रहा है कि, इनकी कीमत करीब दस लाख रुपये से भी ज्यादा है। कोतवाली पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है, सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि, आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शातिर चोरों की पहचान के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।

 10 मिनट में की पूरी वारदात

मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों ने चोरी की घटना को रिकॉर्ड कर लिया है। फुटेज के अनुसार, चोर रात 1:25 बजे मंदिर में दाखिल हुआ और 1:35 बजे बाहर निकल गया। यानी पूरी वारदात को सिर्फ 10 मिनट में अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि मंदिर के पीछे नाले के निर्माण के लिए तोड़ी गई दीवार का रास्ता चोरों के काम आया। संभवत: उन्होंने उसी रास्ते से मंदिर में प्रवेश किया और बाहर भी उसी से निकल भागे

सुबह पहुंची पुलिस, जांच जारी

Raigarh Latest Newsघटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी, कोतवाली थाना प्रभारी और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंदिर परिसर और उसके आसपास बारीकी से जांच की और सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button