रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Latest News: ओडिशा से मुख्य गांजा तस्कर गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने तस्करी से अर्जित आरोपी के बैंक खाते में रखे 17.31 लाख रुपये कराया होल्ड

Raigarh Latest News:  *रायगढ़, 31 जनवरी* । रायगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी रैकेट पर करारा प्रहार करते हुए ओडिशा से *मुख्य सप्लायर सुबोध सा* को धर दबोचा है। पुलिस ने उसकी तस्करी से अर्जित 17.31 लाख रुपये की अवैध कमाई को बैंक खाते में होल्ड करा दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा गांजा तस्करी मामले में “बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज” पर जांच, विवेचना को आगे बढ़ाते कार्यवाही की जा रही थी जिसमें आरोपी सुबोध सा को आज एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Read More:HMPV virus found in CG: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस की दस्तक, 3 साल का बच्चा संक्रमित, दो जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट…

*नाकेबंदी में फंसा पहला तस्कर, फिर खुली पूरी चेन*
13 जनवरी को चक्रधरनगर पुलिस ने वीआईपी ड्यूटी के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए चिटकाकानी क्षेत्र में नाकेबंदी की थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस बैरिकेड से पहले ही यू-टर्न लेने की कोशिश करने लगा, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। सतर्क जवानों ने पीछा कर बाइक के पीछे बैठे युवक को दबोच लिया, जबकि चालक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक कमलेश साहू (30) के पास से 7.220 किलोग्राम गांजा (कीमत ₹86,640) बरामद किया गया, जबकि फरार साथी राजकुमार साहू का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कमलेश को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया।

*फरार आरोपी राजकुमार भी दबोचा गया*
फरार आरोपी राजकुमार साहू (25) की तलाश में थाना प्रभारी प्रशांत राव की टीम ने लगातार दबिश दी। मुखबिरों से मिली सूचना पर 18 जनवरी को सक्ती जिले में उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने उड़ीसा से गांजा लाने और अपने साथी कमलेश के साथ मिलकर इसे बेचने की योजना कबूली। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लेटिना सीजी 11 एए 4124 भी जब्त कर ली।

*आरोपियों के मोबाइल, बैंक खातों की जांच से हुआ बड़ा खुलासा*
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव की टीम ने मामले की तह तक जाने के लिए आरोपियों के मोबाइल, बैंक ट्रांजेक्शनों और संपर्क में आये व्यक्तियों की गहन जांच की। इसमें सामने आया कि 13 जनवरी से पहले आरोपियों ने ओडिशा के सुंदरगढ़ निवासी सुबोध सा को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए थे। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि यह रकम गांजा खरीदी के लिए भेजी गई थी।
सूचनाओं की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर निरीक्षक प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी और प्रधान आरक्षक महेंद्र कर्ष की टीम ओडिशा रवाना हुई। घेराबंदी कर मुख्य सप्लायर सुबोध सा (36) को सुंदरगढ़ के उसके गांव से हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने गांजा सप्लाई और पैसे लेने की बात कबूल कर ली।
जांच में सुबोध सा के बैंक खाते में 17.31 लाख रुपये मिले, जो अवैध गांजा कारोबार से अर्जित किए गए थे। पुलिस ने तत्काल इस रकम को होल्ड करा दिया। संगठित अपराध की पुष्टि होने पर मामले में धारा 111 बीएनएस भी जोड़ी गई है।

Read More:Bank New Rules in February: कल से बैंकिंग में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, पढ़ें यहां रूल.

Raigarh Latest News:    मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी और उसके अवैध अर्जित 17.31 लाख रुपये की जब्ती चक्रधरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी है। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी और प्रधान आरक्षक महेंद्र कर्ष की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button