HMPV virus found in CG: छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस की दस्तक, 3 साल का बच्चा संक्रमित, दो जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट…

HMPV virus found in CG छत्तीसगढ़ में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का मामला सामने आया है। कोरबा जिले के एक 3 साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि, बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
इससे पहले, कर्नाटक और गुजरात में HMPV के मामले सामने आ चुके थे, लेकिन अब तक इस वायरस से किसी भी मौत की खबर नहीं आई है।
बिलासपुर के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, डॉ. प्रमोद तिवारी ने जानकारी दी कि कोरबा निवासी एक व्यक्ति का तीन वर्षीय पुत्र सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था। जब उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो 27 जनवरी को उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
HMPV virus found in CGसंक्रमण की आशंका को देखते हुए बच्चे का सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया, जहां रिपोर्ट में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल, संक्रमित बच्चे को अस्पताल में अन्य मरीजों से अलग रखते हुए आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील कुमार की निगरानी में उसका उपचार जारी है।