बिजनेस

Pulses Prices: आम आदमी को बड़ी राहत, दालों की कीमतों में आई बड़ी गिरावट..जाने मंडी में आज क्या रहे ताजा भाव…

 

Pulses Prices किसानों और कारोबारियों के लिए यह अच्छा ट्रेंड नहीं

पांच दलहन फसलों के लिए एमएसपी जारी करती है सरकार

चालू वित्तीय वर्ष में 13.22 लाख टन दाल खरीद का लक्ष्य तय

Pulses Prices दलहन में अगले चार वर्षों में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर लेने के संकल्प के बीच बड़ी मात्रा में आयात को प्राथमिकता देने से दालों की कीमतों में तेजी से गिरावट आ रही है। अरहर दाल की कीमत तो लगभग चार वर्ष पहले की स्थिति में आ गई है। इससे आम लोगों को राहत तो मिल रही है, लेकिन किसानों को अपेक्षित मुनाफा नहीं मिल रहा है।

 

 

कुछ वर्षों से दालों के मूल्यों में निरंतर वृद्धि को देखते हुए किसान दलहन की खेती की ओर मुखातिब होने लगे हैं, लेकिन आयात नीति से उनका उत्साह ठंडा हो सकता है। घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए दाल का बेहिसाब आयात किया जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चालू वित्त वर्ष में अभी तक 20 लाख टन से अधिक मटर दाल का आयात हो चुका है।

 

Dal
Dal

 

 

Read more Raigarh News: कोई भी पात्र परिवार पीएम आवास से न रहें वंचित-अपर आयुक्त श्री चौबे

अनाज भाव

सोयाबीन- 4236 प्रति क्विंटल

गेहूं- 2700 –3850 प्रति क्विंटल

गेहूं सुजाता- 2300 प्रति क्विंटल

मक्का- 3200 –3800 प्रति क्विंटल

डॉलर चना- 6700 –9800 प्रति क्विंटल

देसी चना- 5100 –7500 प्रति क्विंटल

चना कांटा- 4100 प्रति क्विंटल

आमचूर- 3500 प्रति क्विंटल

मसूर- 4200 –6900 प्रति क्विंटल

मूंग- 4700 –8000 प्रति क्विंटल

मूंग एवरेज- 4500 –6200 प्र प्रति क्विंटल

तुअर- 3450 –6500 प्रति क्विंटल

तुअर सफेद महाराष्ट्र- 3200 –6800 प्रति क्विंटल

निमाड़ी तुअर- 3050 –58000 प्रति क्विंटल

सरसों- 3150 –5250 प्रति क्विंटल

सरसों निमाड़ी- 3180 से 5500 प्रति क्विंटल

उड़द बोल्ड- 6200 प्रति क्विंटल

उड़द मीडियम- 6100 –7500 प्रति क्विंटल

हलका उड़द- 5700 –7420 प्रति क्विंटल

पांच दलहन फसलों के लिए एमएसपी

Pulses Pricesखेतों से पैदावार के आने से पहले इतनी मात्रा में आयात से दालों की कीमतें धराशायी होने लगी हैं। इससे उपभोक्ताओं को तो राहत मिल रही है, किंतु किसानों और कारोबारियों के लिए यह अच्छा ट्रेंड नहीं है। केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ष पांच दलहन फसलों के लिए एमएसपी जारी करती है। किसानों को नुकसान से बचाने का उद्देश्य होता है, लेकिन उपभोक्ताओं में बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने दो-तरफा प्रयास शुरू किया। सरकार के पास दाल का सबसे कम स्टॉक

Related Articles

Back to top button