देश

PM Modi: PM मोदी पहुंचे जियो वर्ल्ड सेंटर, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को दिया आशीर्वाद

PM Modi मुंबई : एशिया के सबसे आमिर शख्स मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शुक्रवार शाम शादी के बंधन में बंध गए। वहीं आज शुभ आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस आशीर्वाद समरोह में देश और विदेश की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई हैं। वहीं फिल्म जगत के सितारे भी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आशीर्वाद सेरेमनी में शामिल होने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे हैं।

Read more : ITBP Tradesman Bharti 2024: 20 जुलाई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया जाने क्या मांगी है योग्यता

पीएम मोदी ने दिया अनंत-राधिका को आशीर्वाद
PM Modi: अंबानी परिवार द्वारा पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता ने पीएम मोदी की अगवानी की। पीएम जब समारोह हॉल मे आए तब हरे रामा..हरे कृष्णा भजन चल रहा था। उनके सम्मान में हॉल में मौजूद लोग खड़े हो गए. पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर शादी में आए मेहमानों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद वह सीधे अनंत और राधिका के पास गए, जहां दोनों ने पैर छूकर पीएम मोदी से आशीर्वाद लिया। इससे जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी के साथ आगे की पंक्ति में बैठे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button