गर्मियो में गार्डन को हरा भरा रखने के लिए लगाए इन फूलो के पौधे
गर्मियो में गार्डन को हरा भरा रखने के लिए लगाए इन फूलो के पौधे
गर्मियो में गार्डन को हरा भरा रखने के लिए लगाए इन फूलो के पौधे गर्मिया शुरू हो चुकी है और धुप की वजह से कई पौधे मुरझा जाते है और गार्डन खाली-खाली लगता है ,तो आज हम आपको बताने वाले की गर्मियों में किस तरह के पौधों को लगाने से गार्डन एक दम खिला- खिला दिखेगा और पुरे सीजन गार्डन फूलों से हरा भरा दिखेगा।
गर्मियो में गार्डन को हरा भरा रखने के लिए लगाए इन फूलो के पौधे
गर्मिया शुरू हो चुकी है और आप अपने गार्डन और गमलों को गर्मियों में भी हरा भरा रखना चाहते है तो इन पोधो के फूल गर्मियों में भी खिले खिले और खुशबूदार रहते है ये पौधे सीजन खिले और हरे भरे रहते है। जिससे गार्डन और घरो की छत ,आँगन , बालकनी काफी खूबसूरत लगती है और इसमें लगे हुए फूल अपनी खुशबू और रंगो से काफी अट्रैक्टिव लगते है।
गुलहड़ का पौधा बारहमासी होता है ,इसमें हर सीजन में फूल खिलते है। और यह तेज धुप में भी हरा भरा रहता है। इस पौधे को ज्यादा देख रेख की जरुरत नई होती है।
गेंदे के पौधे लगाने से गार्डन गमले सभी की रौनक बड़ा देता है। इस पौधे को लगाना आसान और बेहद सरल है ,इसे ज्यादा नमी की आवश्यकता नहीं होती है हलाकि की इसे समय समय से पानी डाले। जिससे इसके फूल खिलते ही रहे। गेंदे के फूलो की खुशबू से वातावरण और आपका मन काफी रिलैक्स महसूस करेंगे।
मोगरा मोगरा की खुशबू काफी मनमोहक होती है अगर आप इसे लगते है तो आपका घर और गार्डन आस पास का वातावरण खुशबु से महक जायेगा इन पोधो को समय समय पे पानी की आवश्यकता होती है। इसे यह गर्मियों में भी खिले रहते है हलाकि इसे थोड़ी देखरेख की आवश्यकता होती है।