बिजनेस

PhonePe ने लॉन्च किया अपना शेयर मार्केट ऐप, अब आसानी से करें शेयरों की खरीद-बिक्री…

PhonePe : फोनपे (PhonePe) जिससे आप अभी तक पैसे ट्रांसफर करते हैं अब आप इसके जरिए शेयर मार्केट में भी पैसा लगा सकेंगे. फोनपे ने स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म (stock broking platform) में कदम रख दिया है. फोनपे के सीईओ समीर निगम ने जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी ने आज शेयर ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने नए प्लेटफॉर्म को शेयर डॉट मार्केट (share.market) नाम दिया है.

 

शेयर ब्रोकिंग सेगमेंट में रखा कदम

डेकाकॉर्न फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी फोनपे शेयर ब्रोकिंग सेगमेंट में उतर गई है. बता दें डेकाकॉर्न से आशय ऐसी स्टार्टअप कंपनी से है जिसका बाजार मूल्यांकन 10 अरब डॉलर से अधिक है.

199 रुपये देनी होगी ऑनबोर्डिंग फीस

कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्लेटफॉर्म यूजर्स से 199 रुपये ऑनबोर्डिंग कीमत ली जाएगी. वहीं, 400 रुपये तक के ट्रेडों के लिए कोई शुल्क नहीं होगा.

 

फोनपे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा कि शेयर ब्रोकिंग सेगमेंट में उतरने के साथ कंपनी ने अपना वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा है कि हमें एक ब्रांड के रूप में शेयर.मार्केट मिला है. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि उज्ज्वल जैन इस नए मंच – शेयर.मार्केट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) होंगे.

 

अभी फोनपे पेमेंट और बीमा सुविधाएं दे रही

वॉलमार्ट समूह की कंपनी फोनपे ने शेयर और ईटीएफ के साथ शेयर.मार्केट की शुरुआत की है. कंपनी धीरे-धीरे इसमें वायदा एवं विकल्प खंड भी जोड़ेगी. इसके अलावा यह अन्य खंड में भी उतरेगी. ब्रांड का अनावरण बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने किया. अभी फोनपे पेमेंट, ई-कॉमर्स, बैंकिंग और बीमा सेवाएं प्रदान करती है.

 

फिनटेक कंपनी के रूप में उतर रही

आपको बता दें फोनपे नए-नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करके इस समय अपने आप को एक फिनटेक कंपनी के रूप में मजबूत बना रही है. इसके साथ ही कई तरह के फाइनेंशियल प्रोडक्ट ऑफर करने वाली कंपनी के रूप में सामने आ रही है.

 

Read more मुख्यमंत्री श्री बघेल को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में शामिल होने का आमंत्रण

 

 

 

 

कितना है अभी कंपनी का वैल्यूएशन

PhonePeइसके साथ ही कंपनी का जल्द ही आईपीओ लाने का भी प्लान है. कंपनी की वैल्यू की बात की जाए तो कंपनी का मौजूदा वैल्यूएशन करीब 12 बिलियन डॉलर है. जनवरी में हुई फंडिंग राउंड में कंपनी ने 350 मिलियन डॉलर जुटाने में सफलता हासिल की थी.

Related Articles

Back to top button